दामन कोई फैलाये Gazal

1 year ago
25

ज़िन्दगी क्या है कभी दिल मुझे समझाए तो
मौत अच्छी है अगर वक़्त पे आ जाये तो

मुझ को जिद है के जो मिलना है फलक से उतरे
उस की ख्वाहिश है दामन कोई फैलाये तो

कितनी सदियों की रफ़ाक़त (संग), मैं उसे पहना दूँ
शर्त यह है वो मुसाफिर कभी लौट आये तो

धूप है ग़नीमत मुझे अब भी लेकिन
मेरी तन्हाई को साया मेरा बहलाए तो

Loading comments...