क्या फर्क पड़ता है यदि किसी वाहन में इंजन पीछे लगा हुआ हो

5 months ago
1

अधिकाँश वाहनों में इंजन आगे ही लगा होता है. किसी किसी वाहन का इंजन आगे होता है और किसी का पीछे. इन तीनों स्थितियों को कैसे तय किया जाता है ये तो वाहन कम्पनियां ही बेहतर जानती होंगी लेकिन इंजन अगर किसी वाहन में पीछे लगा दिया जाए तो उससे क्या लाभ या हानियाँ हो सकती हैं, ये हम आपको बता सकते हैं. आइये जानते हैं कि पीछे लगे हुए इंजन का वाहन और उसके नियंत्रण तथा रखरखाव पर क्या असर पड़ता है.

Loading comments...