संतुलित और आनंदमय जीवन की ओर एक कदम | Mental Health | Sadhguru Hindi

6 months ago
33

अपने 40वें ज्ञानोदय दिवस पर, सद्गुरु ने दुनिया भर में मानसिक बीमारियों के बढ़ने के बारे में बात की, और धरती के हर एक इंसान तक आंतरिक परिवर्तन के साधनों को पहुंचाने का महत्व बताया। उन्होंने नए प्रारूप में इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा भी की।

#sadhguru #sadhguruhindi #life #health #mentalgealth #mind #yoga #spirituality #innerengineering

एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Loading comments...