पीड़ा का अनुभव कितनी देर में मस्तिष्क तक पहुंचता है

6 months ago
1

आपको कोई चोट लगती है, किसी गर्म चीज से त्वचा छू जाती है या फिर कोई काँटा चुभ जाता है तो मस्तिष्क की तुरंत प्रतिक्रया होती है, इतनी तेज कि जब तक हमे पता चले तब तक हम दर्द से कराह उठते हैं . किन्तु आदेश तो मस्तिष्क ही देता है और अनुभव भी मस्तिष्क ही कराता है इसलिए ये प्रश्न अच्छा है कि मस्तिष्क को कितनी देर में सूचना मिली. इस अच्छे प्रश्न का अच्छा उत्तर देने का प्रयास कर रहे हैं हम इस वीडियो में.

Loading comments...