बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा,मौके पर हुई मौत।

1 year ago
32

*न्यूज़ लखीमपुर खीरी*

*गन्ना भरे ट्रक ने बाइक को रौंदा मौके पर हुए दर्दनाक मौत*

*पलिया भीरा थाना क्षेत्र के कुकरा निवासी अरविंद यादव उनकी पत्नी साधना यादव संपुणा नगर माजरा में किसी रिश्तेदारी में गए थे।*
*अरविंद यादव और उनकी पत्नी जब अपने घर कुकरा वापस आ रहे थे तभी पलिया भीरा रोड रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास चीनी मिल गेट पर गन्ने के भरे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मेरी दुर्घटना के समय साधना यादव बाइक से उछल कर दूर जा गिरी और अरविंद यादव को ट्रक ने रौंद डाला। जिससे अरविंद यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।*

*सूचना मिलते ही C O अरविंद वर्मा,तहसीलदार आरती यादव,कोतवाल विवेक उपाध्याय मौके पर पहुंच गए।*

*साथ अरविंद यादव के परिजन और कुकरा के ग्राम प्रधान भी वहां पहुंच गए।*
*जब परिजनों ने पुलिस से दुर्घटना की जानकारी मांगी तो पुलिस का परिजनों के मन मुताबिक जवाब ना मिलने पर पुलिस और परिजनों के बीच काफी नोक झोंक हुई*

*जिससे लगभग एक घंटे तक रोड पर जाम लगी रही।*

*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।*

Loading comments...