चीटियों को छिपा भोजन ढूँढने में महारत क्यों होती है

1 year ago
1

हालत तो ये है कि अगर डब्बा ठीक तरीके से बंद न हो तो समझिये कि उसमे चींटियों का प्रवेश तय है. आपने खाने का सामान कहीं भी रखा वो, वो उसे ढूंढ ही निकालती हैं. छिपे खाने में भी अगर कोई मिठाई या मीठी वस्तु है तो समझिये खैर नहीं. चींटियाँ किस तरह से ये छिपा खाना भी ढूंढ ही नहीं निकालतीं बल्कि दलबल के साथ उसे चट करने में भी देर नहीं लगातीं तो उनके अन्दर ये गुण कहाँ से आया इसे जानना चाहिए और यही प्रयास है हमारा आज.

Loading comments...