लोहे में जंग क्यों और कैसे लग जाता है

1 year ago

दुनिया भर में कितना ही लोहा है जो जंग लगने के कारण बेकार हो जाता है. इस संसार में तरह तरह की धातुएं हैं. लोहा भी उनमे से एक है. कहने को अच्छा खासा मजबूत होता है पर जहाँ जंग के लपेटे में आ जाता है तो मानो सारी शक्ति ही समाप्त हो जाती है. इसका असर ज्यादा हो जाए तो लोहा हलके आघात से ही टूट सकता है. जंग लगता क्यों है और लोहे पर ही क्यों लगता है ये जानिये इस वीडियो के द्वारा.

Loading comments...