टिंचर लगाने पर घाव जलने का अनुभव क्यों देता है

1 year ago
1

बचपन में कभी चोट लगती थी तो चोट का दर्द ये सोच कर बढ़ जाता था कि अब घर जाते ही कहीं घाव पर डेटोल न लगाया जाए. कारण था डेटोल के कारण घाव में होने वाली असहनीय जलन. ऐसा नहीं है कि आज के समय में डेटोल का प्रयोग बंद हो गया है. अब भी बहुत से स्थानों पर डेटोल का प्रयोग होता है और घाव में ये आज भी उतनी ही जलन मचाता है जितनी सालों पहले मचाता था. आइये देखते हैं डेटोल या टिंचर लगाने पर होने वाली इस जलन की वजह.

Loading comments...