VISHU _ 16 Migrant Labourers Run Over By Train In Aurangabad _ Indian Migrant Deaths SolapurRapper

9 months ago
17

घर जाने कि थि आस ,
लेकिन रेल ने तोडी सांस ||

कोरोना विषाणू इस महामारी ने पुरी दुनिया को परेशानकर रखा है ।अब तक लाखों लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हुई है । इस महामारी के कारण भारत के साथ साथ पुरी दुनिया में पिछले कई दिनों से "लाॅकडाऊन " जारी है । जिसके वजह से देश का अर्थचक्र बिल्कुल रुका हुआ है ।ऐसे मे गरिबों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।सार्वजनिक वाहतूक सेवाए बंद रहने की वजह से अपने घर से दूर रहनेवाले गरिब मजदूरों को पैदल " सफर" तय करना पड़ रहा है । कोई रोड़ से चल रहा है तो कोई रेल कीव पटरी से पैदल चल अपनी मंजिल हासिल करना चाहता है ।ऐसे संकट समय मे कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद मे एक दर्दनाक घटना घड़ी । " घरवापसी " की चाह में रेल की पटरी से पैदल चल रहे सोलह मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचल दिया । इस दिल देहलाने वाली दुर्घटना से पुरा देश सुन्न हो गया था । इसी घटना पर आधारित मेरी यह कविता है ।
।। घर पर रहे सुरक्षित रहे ।।

Created By - VISHU & TEAM
Music - www.fesliyanstudios,com
Photos - https://pixabay,com

Spécial Thanks - SARFARAZ SHAIKH

• SHABDRAJ | Poem | 16 Migrant Workers...

#IndiafightsCOVID19 #TotalLockdown #AurangabadTrainAccident #Migrantworkers #Solapurat #solapur
#गरिब मजदूरों_पर_कविता ।
#मजदूर की_कविता ।
#रेल हादसे_पर_कविता ।
#लाॅकडाऊन हिन्दी_कविता ।
#रेल दुर्घटना_हिन्दी _कविता ।
#सफर हिन्दी_कविता ।
#रेल्वे पर_कविता ।
#कोरोना का_कहर_पर_कविता ।
#मजदूर
#देश के_मजदूरों_की_हालत।
#लाॅकडाऊन के_परिणाम_पर_कविता ।
#मजदूरों_की_मौत_पर_कविता ।

Loading comments...