हवा में स्वतंत्र रूप से लटकाई गयी चुम्बक उत्तर दक्षिण दिशा में ही क्यों रूकती है

1 year ago
1

एक धागे में बाँध कर लटकाई गयी या फिर ऐसी किसी तरह से रखी गयी चुम्बक जो अपने अक्ष पर घूम सके को देख कर आप निश्चित ही रूप से बता सकते हैं कि चुम्बक का कौन सा सिरा उत्तरी ध्रुव है और कौन सा दक्षिणी. दरअसल इन ध्रुवों के नाम भी इसी आधार पर रखे गए हैं. उत्तरी ध्रुव उत्तर की तरफ रहता है और दक्षिणी ध्रुव दक्षिण की तरफ. ये दोनों ध्रुवों को कैसे पता लगता है कि उन्हें अपनी निश्चित दिशाओं में ही रुकना है, ये जानिये ये वीडियो देख कर.

Loading comments...