पानी में क्लोरीन क्यों मिलाई जाती है

1 year ago

बचपन में स्कूल के पानी पीने वाले टैंक में क्लोरिन की गोलियां डाल दी जाती थीं और बच्चों में हल्ला मच जाता था कि पानी के टैंक में कोई चूहा गिर कर मर गया है. बड़े होकर समझ में आया कि चूहा नहीं मरता था वो तो हमारे भले के लिए एक दवा डाली जाती थी टैंक में जिसका नाम होता है क्लोरिन. क्लोरीन की ये खूबी पानी को साफ़ करने में हमारी मदद कैसे करती है, ये जानिये हमारे इस वीडियो के द्वारा.

Loading comments...