Melasma ko kaise khatam kare #melasma

7 months ago
1

मेलास्मा एक सामान्य कंडीशन अगर ऐसा सोचते हो तो मेलास्मा आपका स्किन बहुत गंदा कर सकता है . इसके कहीं कारण हो सकते हैं लेकिन इस होम रेमेडी में हम अगर धूप की वजह से या बाहरी कुछ कर्म की वजह से मेलास्मा हो गया है तो उसमें आप यह होम रिमेडी प्रयोग कर सकते हो .
मिलोगे मां को कैसे रोके .
सामान्य मेलास्मा है तो आप लोग नींबू का रस और पानी बराबर मात्रा में लेकर इसका मिश्रण कॉटन बॉल से मेलाज मां के ऊपर दब कर सकते हो .
चंदन पाउडर और हल्दी
चंदन पाउडर और हल्दी मेलास्मा के ऊपर काम कर सकते हैं अगर आपको स्किंस को एक्सफोलिएट करना है चंदन पाउडर में चौथाई हिस्सा यानी 10 ग्राम में 2 ग्राम या ढाई ग्राम हल्दी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले इसके पेस्ट से आप जहां भी मेलास्मा होता है उसमें लाइटली स्क्रब करना है स्क्रब करने के बाद 510 मिनट के लिए यह पेस्ट रहने दे फिर नॉर्मल पानी से साफ करना है,

Loading comments...