जिरहुल्ला मोड़ पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत#viralnewstoday#viralnews

6 months ago
4

भवनाथपुर : भवनाथपुर खरौंधी मुख्य मार्ग पर जिरहुल्ला मोड़ के समीप मंगलवार की शाम दो बाईको के बीच हुई आमने सामने की भीषण टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में मृत युवक का नाम खरौंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदनी गाँव के चिरैयाटांड टोला निवासी ऋषि कुमार प्रजापति पिता जवाहिर प्रजापति है।
वहीँ घायलों में मृत युवक की माँ कबूतरी देवी तथा रंका थाना क्षेत्र के दुधवल जून निवासी रामचंद्र सिंह 31 वर्ष पिता रामवतार सिंह का नाम शामिल है। दोनों घायलों को 108 नामक सरकारी एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर लाया गया, यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई मुनेश्वर राम बिरोधी पुलिस बल के अस्पताल पहुंचे तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजवाया। जानकारी के अनुसार ऋषि प्रजापति अपनी माँ कबूतरी देवी का ईलाज कराने भवनाथपुर आया हुआ था, ईलाज कराने के बाद वह अपनी माँ को बाइक पर बैठाकर मंगलवार के शाम तीन बजे के करीब अपने घर चंदनी चिरैयाटांड़ लौट रहा था, जबकि रामचंद्र सिंह अपनी बाईक से खरौंधी की ओर से अ रहा था। तभी भवनाथपुर खरौधी मुख्य मार्ग पर जिरहुल्ला मोड़ के समीप तेज रफ्तार दोनों बाईक की आमने सामने की जोरदार टक्कर होने से ऋषि प्रजापति की मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और दूसरे बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाईक को जब्त कर थाना ले आये।जिसमें वह अपने प्रतिभा को निखार सके ।आज खेल के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है। कोई भी खिलाड़ी मेहनत करके अपना कैरियर बन सकता। इस क्षेत्र में पैसे के साथ-साथ शोहरत भी मिलती है। आयोजन समिति के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने कहा कि इस तरह का आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा निकलकर सामने आती है ।खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलनी चाहिए। सभी के सहभागिता से इस तरह के बड़ा आयोजन गढवा में सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका है । झारखंड वालीबाल संघ के महासचिव शेखर बॉस ने कहा कि गढ़वा में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन् कराया जा सका है इसमें सभी की सहभागिता रही है सभी लोग इसके लिए धन्यवाद के पात्र है जो इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभाया है।
#viralnewstoday

#garhwanewstoday #accidenttruck

Loading comments...