कहीं आप स्वयं तो किसी के वश में नहीं? वशीकरण नाशक यंत्र

1 year ago
4

हमारे बहुत से वीडियो में आपने देखा कि वशीकरण कैसे किया जाए. पर इस सिक्के का एक और पहलू भी है. कहीं आप खुद किसी के वश में तो नहीं? जानने की आवश्यकता है क्योंकि अगर ऐसा है तो आपको कभी पता नहीं लगेगा.
अब विधि देखें-
इस यंत्र को सोने के पत्र पर लिख कर १२ दिन तक हर रोज इसकी पूजा करें और चित्र में दिया गया दिन एक हजार बार जपें. नैवेद्य में गुड और दूध का भोग लगाएं. इस मन्त्र से अभिमंत्रित कुमकुम और हल्दी के चूर्ण का तिलक आप जिसके माथे पर लगाएंगे वो दूसरों के वशीकरण(यदि है तब) मुक्त हो जाएगा. यदि नहीं है तो कोई हानि नहीं होगी. यदि आप स्वयं पर आजमाना चाहते हैं तो किसी बड़े से खुद के माथे पर तिलक लगवाएं.

Loading comments...