"बाइबल क्या कहती है?" शृंखला - विषय: पूर्वनियति, भाग 24: 2 थिस्सलुनिकियों 2 (Hindi)

7 months ago
4

अंत समय मोक्ष. 👉 https://www.youtube.com/@biblereadingfellowship पर सदस्यता लें और हमारे नवीनतम बाइबिल रीडिंग वीडियो और ईसाई गीतों पर सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता बटन के बगल में घंटी आइकन दबाएं।

"परन्तु हे भाइयों, प्रभु के प्रिय लोगों, हम तुम्हारे लिये सदैव परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं, क्योंकि परमेश्वर ने आरम्भ से ही तुम्हें आत्मा के पवित्र होने और सत्य की प्रतीति के द्वारा उद्धार के लिये चुन लिया है।"
2 थिस्सलुनिकियों 2:13

मत्ती 11:28-30 में यीशु कहते हैं:
"हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ, और मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं हृदय में नम्र और नम्र हूं: और तुम अपनी आत्मा में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज है, और मेरा बोझ हल्का है।”

और भजन 34:18 में:
"प्रभु टूटे मन वालों के निकट रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।"

भगवान को एक मौका देने के बारे में क्या ख्याल है? प्रभु के साथ चलें और अपनी सभी परेशानियां और दिल का दर्द उसे समर्पित कर दें। उसे अपने मार्ग का नेतृत्व करने दें और अपने जीवन में उसके वादों को पूरा होते देखें।

2 थिस्सलुनिकियों 2:
1 हे भाइयो, हम तुम से बिनती करते हैं, कि हमारे प्रभु यीशु मसीह के आने के विषय में, और हमारे उसके पास इकट्ठे होने के विषय में।

2 ताकि तुम यह समझकर कि मसीह का दिन निकट आ गया है, न तो आत्मा, न वचन, न पत्र के द्वारा हमारा मन घबराओ, और न घबराओ।

3 कोई तुम्हें किसी रीति से धोखा न दे; क्योंकि वह दिन न आएगा, जब तक पहिले नाश न हो जाए, और वह पापी मनुष्य, अर्थात विनाश का पुत्र, प्रगट न हो जाए;

4 जो विरोध करता है, और अपने आप को उन सभों से अधिक महत्व देता है जो परमेश्वर कहलाते हैं, और जिनकी आराधना की जाती है; यहां तक कि वह परमेश्वर के समान परमेश्वर के मन्दिर में बैठ कर अपने आप को प्रगट करता है, कि मैं ही परमेश्वर हूं।

5 क्या तुम्हें स्मरण नहीं, कि जब मैं तुम्हारे साय था, तब मैं ने तुम से ये बातें कही थीं?

6 और अब तुम जानते हो, कि वह अपने समय में प्रगट होने से क्या रोकता है।

7 क्योंकि अधर्म का भेद अब से काम कर रहा है; परन्तु जो अब जाने देता है, जब तक वह मार्ग से हटा न दिया जाए।

8 और तब वह दुष्ट प्रगट होगा, जिसे यहोवा अपने मुंह के तेज से नाश करेगा, और अपने आगमन के तेज से नाश करेगा;

9 वह भी जो शैतान की नाईं सारी सामर्थ, और चिन्ह, और मिथ्या चमत्कारों के साय आता है,

10 और नाश होनेवालोंमें अधर्म का सारा धोखा हो; क्योंकि उन्हें सत्य का प्रेम नहीं मिला, कि वे उद्धार पा सकें।

11 और इस कारण परमेश्वर उन में ऐसा बल डालेगा कि वे झूठ की प्रतीति करें।

12 ताकि वे सब शापित हों, जो सत्य पर विश्वास नहीं करते, परन्तु अधर्म से प्रसन्न होते हैं।

13 परन्तु हे भाइयो, प्रभु के प्रियो, हम तुम्हारे लिये सदैव परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं, क्योंकि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें आत्मा के पवित्र होने, और सत्य की प्रतीति के द्वारा उद्धार के लिये चुन लिया है।

14 उस ने तुम्हें हमारे सुसमाचार के द्वारा हमारे प्रभु यीशु मसीह की महिमा प्राप्त करने के लिये बुलाया।

15 इसलिये हे भाइयो, स्थिर रहो, और जो बातें तुम्हें सिखाई गई हैं, चाहे वचन के द्वारा, चाहे हमारे पत्र के द्वारा, उन्हें थामे रहो।

16 अब हमारा प्रभु यीशु मसीह आप ही है, और परमेश्वर, अर्थात हमारा पिता, जिस ने हम से प्रेम रखा, और अनुग्रह के द्वारा हमें सदा की शान्ति और अच्छी आशा दी है।

17 तुम्हारे हृदयों को शान्ति दो, और तुम्हें हर एक अच्छे वचन और काम में दृढ़ करो।

संगीत: टॉम फेटके द्वारा "ही लव्ड मी"।

पर हमें का पालन करें:
ट्विटर: https://twitter.com/BibleReadingFe1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/biblereadingfellowship/
सत्य सामाजिक: https://truthsocial.com/@BibleReadingFellowship

यशायाह 55:11:
"ऐसा ही मेरा वचन होगा जो मेरे मुंह से निकलता है; वह मेरे पास व्यर्थ न लौटेगा, परन्तु जो मैं चाहता हूं वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसे भेजा है उसी में वह सफल होगा।"

Loading comments...