राजपूत करणी सेना की बैठक

1 year ago
60

श्री राजपूत करणी सेना की बैठक

गंगापुर सिटी I आज दिनांक 8/11/2023 को श्री राजपूत करणी सेना गंगापुर सिटी की बैठक गंगापुर सिटी मे रखी गयी जिसमे मुख्य अथिति श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव श्री दिलीप सिंह जी खिजूरी व सवाईमाधोपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह चितारा थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजेन्द्र सिंह राजावत ने की बैठक मे जिला गंगापुर सिटी व तहसील गंगापुर सिटी की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे राजवीर सिंह को जिलाध्यक्ष गंगापुर सिटी व दीपू सिंह राजावत को तहसील अध्यक्ष गंगापुर सिटी बनाया गया व कार्यकारणी का बिस्तार करते हुए कुलदीप राठौर जिला महासचिव, रणजीत सिंह जिला संघठन मंत्री, रिंकू सिंह जिला संघठन मंत्री, जोगेन्द्र सिंह जिला सचिव व तहसील कार्यकारणी का विस्तार करते हुए रघुनन्दन सिंह तहसील उपाध्यक्ष, शिवराज सिंह तहसील मंत्री, शिम्भू सिंह जादौन तहसील महासचिव, नितेश सिंह जादौन संघठन मंत्री, प्रधुमन सिंह पीचानोत को तहसील सचिव के पद पर नियुक्त किया गया तथा संरक्षक मण्डल मे विजेन्द्र सिंह राजावत, जगदीश सिंह नरेश सिंह शिवराज सिंह को नियुक्त किया गया, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सिंह खिजूरी ने संघठन व समाज को एकता का संदेश देते हुए समाज को हर परिस्थिति मे एकता के साथ रहने को कहा तथा आगामी चुनाव मे समाज जिसे भी वोट करें एकता के साथ एक होकर करें तथा कहा की जो राजपूत समाज के हितो की बात करेगा वही राजपूत के वोटो से राज करेगा कार्यक्रम मे महेश सिंह जादौन, कृष्ण पाल जादौन,विक्की सिंह,दीपक सिंह कुसाय, सचिन सिंह, अनमोल सिंह,प्रतीक सिंह व राजपूत समाज के अन्य लोग उपस्थित रहें |

Loading comments...