आखिर क्यों दी कतर ने 8 भारतीयों को सजा-ए-मौत ?

1 year ago
4

कतर की एक अदालत ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई है. सजा पाए जाने वाले सभी आठ लोग इंडियन नेवी से रिटायर हैं. कतर की इंटेलिजेंस एजेंसी ने किया था सभी को गिरफ्तार. गिरफ्तारी की काफी समय तक नहीं दी गई थी जानकारी. पूर्व नौसेना कर्मी एक साल से ज्यादा समय से हिरासत में थे.

इन आठ लोगों की गिरफ्तारी और सजा के बाद भी कतर सरकार ने इनके खिलाफ लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है. बताया जा रहा है कि यह कतर की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला था.

अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपों पर बहस हुई लेकिन ना तो कतर और ना ही भारत सरकार ने उन्हें सार्वजनिक किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत सरकार की ओर से इनको रिहा करवाने के लिए क्या कदम उठाया जाता है.

qatar indian navy officers,indian navy,qatar,latest news,qatar india relations

Loading comments...