बागेश्वर धाम की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचा था वकील, 'बदतमीजी' देख भड़क गए जज

1 year ago
56

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की कथा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचा था वकील, 'बदतमीजी देख भड़क गए जज, बोले- यहीं से भिजवा दूंगा जेल

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बालाघाट में आयोजित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की कथा रुकवाने के खिलाफ दायर दूसरी याचिका खारिज कर दी। याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल, याचिकाकर्ता की तरफ से पेश एडवोकेट के व्यवहार पर भड़क गए। अवमानना की कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि यहीं से जेल भिजवा दूंगा।

HIGH COURT DISMISS PIL TO STOP BAGESHWAR DHAM

SARKAR DHIRENDRA SHASTRI KATHA IN BALAGHAT

Loading comments...