Khare hokar pani pine ke nuksan

1 year ago
4

खड़े होकर पानी पीने से पानी तेज स्पीड से फूड पाइप से होते हुए सीधे पेट के निचले हिस्से पर पहुंच जाता है. इससे डाइजेशन पर बुरा असर पड़ता है. जब हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो पानी फिल्‍टर हुए बगैर पेट में पहुंचता है और जमा इंप्योरिटीज गॉलब्लैडर में पहुंचती हैं. इससे यूरिनरी ट्रैक्ट से जुड़ी समस्‍याओं का रिस्‍क बढ़ता है.

Loading comments...