"बाइबल क्या कहती है?" शृंखला - विषय: पूर्वनियति, भाग 1: इफिसियों 1 (Hindi)

1 year ago
15

अंत समय मोक्ष. 👉 https://www.youtube.com/@biblereadingfellowship पर सदस्यता लें और हमारे नवीनतम बाइबिल रीडिंग वीडियो और ईसाई गीतों पर सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता बटन के बगल में घंटी आइकन दबाएं।

"जैसा उस ने हमें जगत की उत्पत्ति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम प्रेम में उसके साम्हने पवित्र और निर्दोष बनें; और हमें पहिले से ठहराया, कि यीशु मसीह अपनी अच्छी इच्छा के अनुसार अपने लिये सन्तान ग्रहण करे। इच्छा,"
इफिसियों 1:4-5

मत्ती 11:28-30 में यीशु कहते हैं:
"हे सब परिश्रम करनेवालों और बोझ से दबे हुए लोगों, मेरे पास आओ, और मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो, और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं हृदय में नम्र और नम्र हूं: और तुम अपनी आत्मा में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज है, और मेरा बोझ हल्का है।”

और भजन 34:18 में:
"प्रभु टूटे मन वालों के निकट रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।"

भगवान को एक मौका देने के बारे में क्या ख्याल है? प्रभु के साथ चलें और अपनी सभी परेशानियां और दिल का दर्द उसे समर्पित कर दें। उसे अपने मार्ग का नेतृत्व करने दें और अपने जीवन में उसके वादों को पूरा होते देखें।

इफिसियों 1:
1 पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित है, इफिसुस के पवित्र लोगोंऔर मसीह यीशु में विश्वासयोग्य लोगोंके नाम।

2 हमारे पिता परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह की ओर से तुम्हें अनुग्रह और शान्ति मिलती रहे।

3 हमारे प्रभु यीशु मसीह के परमेश्वर और पिता का धन्यवाद हो, जिस ने हमें मसीह में स्वर्गीय स्थानों में सब प्रकार की आत्मिक आशीषें दीं।

4 जैसा उस ने हमें जगत की उत्पत्ति से पहिले उस में चुन लिया, कि हम प्रेम में उसके साम्हने पवित्र और निर्दोष बनें।

5 और हमें पहिले से ठहराया, कि यीशु मसीह अपनी इच्छा की भली इच्छा के अनुसार अपने लिये बालक गोद ले।

6 उसके उस अनुग्रह की महिमा की स्तुति करो, जिस से उस ने हमें प्रिय में ग्रहण कराया।

7 जिस में हमें उसके लहू के द्वारा छुटकारा, अर्यात् पापों की क्षमा, उसके अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है;

8 और उस ने हमारे लिये सब प्रकार की बुद्धि और विवेक बहुतायत से किया है;

9 और उस ने अपक्की इच्छा के अनुसार अपनी इच्छा का भेद हमें प्रगट किया।

10 ताकि समयों के पूरा होने की व्यवस्था में वह सब वस्तुएं जो स्वर्ग में हैं, और जो पृथ्वी पर हैं, सब कुछ मसीह में इकट्ठा कर सके; उसमें भी:

11 जिस में हम भी उसी की इच्छा के अनुसार पहिले से ठहराए हुए होकर मीरास पाते हैं, जो सब कुछ अपनी ही इच्छा की सम्मति के अनुसार करता है।

12 कि हम उसकी महिमा की स्तुति करें, जिस ने पहिले से मसीह पर भरोसा रखा।

13 जिस पर तुम ने सत्य का वचन अर्थात् अपने उद्धार का सुसमाचार सुना, उसके बाद उस पर भरोसा भी किया; जिस पर तुम ने विश्वास करने के बाद उस प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप तुम पर लगा दी।

14 जो मोल ली हुई निज भूमि के छुड़ाए जाने तक हमारे निज भाग का बयाना है, उस की महिमा की स्तुति के लिये।

15 इसलिये मैं ने भी जब प्रभु यीशु में तुम्हारे विश्वास, और सब पवित्र लोगों के प्रति प्रेम के विषय में सुना,

16 और मैं तुम्हारे कारण धन्यवाद करना न छोड़ूं, और अपनी प्रार्थनाओं में तुम्हारी चर्चा करूं;

17 कि हमारे प्रभु यीशु मसीह का परमेश्वर, जो महिमामय पिता है, तुम्हें अपने ज्ञान में ज्ञान और प्रकाशन की आत्मा दे।

18 तेरी समझ की आंखें उजियाली हो रही हैं; ताकि तुम जान लो कि उसके बुलाए जाने की आशा क्या है, और पवित्र लोगों में उसके निज भाग की महिमा का धन क्या है।

19 और उसकी सामर्थ के प्रभाव के अनुसार उसकी शक्ति हम विश्वासियों के लिये कितनी बड़ी है?

20 जो उस ने मसीह में किया, और उसे मरे हुओं में से जिलाया, और अपने दाहिने हाथ से स्वर्गीय स्थानों में स्थापित किया।

21 सब प्रकार की प्रधानता, और सामर्थ, और सामर्थ, और प्रभुता, और हर एक नाम से जो न केवल इस जगत में, बरन इस जगत में, परन्तु आनेवाले में भी रखा जाएगा।

22 और सब कुछ उसके पांवों तले कर दिया, और उसे कलीसिया के सब कामों पर प्रधान होने को दिया।

23 जो उसका शरीर है, अर्थात उसी की परिपूर्णता जो सब में तृप्त है।

संगीत: टॉम फेटके द्वारा "ही लव्ड मी"।

पर हमें का पालन करें:
ट्विटर: https://twitter.com/BibleReadingFe1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/biblereadingfellowship/
सत्य सामाजिक: https://truthsocial.com/@BibleReadingFellowship

यशायाह 55:11:
"ऐसा ही मेरा वचन होगा जो मेरे मुंह से निकलता है; वह मेरे पास व्यर्थ न लौटेगा, परन्तु जो मैं चाहता हूं वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसे भेजा है उसी में वह सफल होगा।"

Loading comments...