To get graceful life।

2 years ago
1

।।लाभ ।।
1. नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से जातक के
जीवन में आने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना या बाधा
को दूर किया जा सकता है।
2. जो दंपति संतान प्राप्ति के सुख से वंचित हैं, उन्हें इस
मंत्र का मन से उच्चारण करना चाहिए। संतान प्राप्ति का
सुख प्राप्त हो सकता है।
3. यदि कोई ये सोचे की वो जीवन में सफलता प्राप्त नहीं
कर सकेगा, ऐसे में माँ दुर्गा-सर्व-बाधा-मुक्ति मंत्र का
उच्चारण करना चाहिए। यह मंत्र फलदायी सिद्ध होगा।।

Loading comments...