Yamaha RX 100 को क्यों करना पड़ा बंद?

1 year ago
37

बाइक महज 7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी। इसके स्पीड, पिक अप और पावर ने कई अथॉरिटों को हैरान कर दिया था। इस कारण से इसके इंजन को खोलकर कई बार चेक किया गया। लोगों को लगता था कि इसमें 100 सीसी से ज्यादा के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। अंडरवर्ल्ड और चेन स्नैचर गैंग के लिए ये गाड़ी वरदान बन गई थी। वहीं पुलिस के लिए सिरदर्द। अपराधी सरेआम अपराध करके इससे फरार हो जाते थे और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती थी। ऐसे में सरकार ने फैसला किया था कि RX 100 को पुलिस को भी दिया जाएगा। लेकिन फिजिकल फिटनेस के मामले में पुलिस डिपार्टमेंट के लोग अपराधियों से कमजोर पड़ जाते थे। ऐसे में सरकार ने अंतत: डिसीजन लिया कि इस बाइक का प्रोडक्श और विक्रय ही बंद करवा दिया जाए।

Loading comments...