एयर हाइड्रोपोनिक फार्म्स का हुवा शुभारंभ हाईटेक तरीके से उगाई जाएगी सब्जियां

1 year ago
54

इस एयर फॉर्म में मिट्टी रहित सब्जियां उगाने के लिए अपनी तरह का क्षेत्र का पहला हाईटेक हाइड्रोपोनिक फॉर्म है। श्री बेरी के अनुसार अब हाइड्रोपोनिक के द्वारा हमें कीटनाशक मुक्त सब्जियां प्राप्त होंगी साथ ही इसका लाभ यह भी है कि इसे हम कम पानी में बिना मिट्टी के ही कर खेती कर सकते हैं।
फार्म के एग्रोनॉमिस्ट श्री शिव शंकर पांडे जी ने बताया कि हाइड्रोपोनिक खेती एक प्रकार की पौधों की खेती है जिसे मिट्टी रहित संसाधनों में उगाया जाता हैं। इस तकनीकी खेती में  पर्यावरण को नियंत्रित करने की क्षमता पानी और खाद उपयोग कम करने की क्षमता और उत्पादन वृद्धि करने की क्षमता शामिल है।

Loading comments...