छन छन करती नन्ही परी जब दौड़ी दौड़ी आती है🧚

1 year ago
7

छन छन करती नन्ही परी जब दौड़ी दौड़ी आती है

छन छन करती नन्ही परी जब दौड़ी दौड़ी आती है। खिल जाता है परिवार जब बेटियां मुस्काती है। चंदा से प्यारी गुडिया, लक्ष्मी मेरे घर आंगन की, जगमग करती मेरी दुनिया, रौनक यह हर सावन की। ओ बेटियां रानी मेरी, तूं ही मेरा सम्मान है।ओ बेटियां रानी मेरी, तूं ही मेरा सम्मान है।
बेटी के जहां पांव पड़े आंगन में गूंजे किलकारी।बेटी के जहां पांव पड़े आंगन में गूंजे किलकारी। है भाग्यलक्ष्मी है बरकत वह सुने घर में खुशियां सारी। वह मां का हाथ बटाती, वह पापा को समझाती। परिवार की हर उलझन को बेटियां सुलझाती। ओ बेटियां तेरे होने से जन्नत सा लगता है यहां।ओ बेटियां तेरे होने से जन्नत सा लगता है यहां।

THANKS FOR WATCHING THE VIDEO 📸 PLEASE LIKE THIS AND SUBSCRIBE 🙏

Loading comments...