पीएससी घोटाले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा

1 year ago
17

पीएससी घोटाले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा
राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा छत्तीसगढ़ 2021 में फर्जीवाड़े के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीजी पीएससी की शवयात्रा निकाली। मोर्चा ने नियुक्ति को रद करने व गड़बड़ी की सीबीआई से जांच की मांग की है।
हाई कोर्ट में 2021 की सीजीपीएसी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 18 प्रतिभागियों के नियुक्ति आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई है।
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर रही है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर ली है। रविवार को युवामोर्चा ने भाजपा कार्यालय से सिटी कोतवाली चौक तक सीजी पीएससी के पुतले का शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।हाई कोर्ट में 2021 की सीजीपीएसी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान 18 प्रतिभागियों के नियुक्ति आदेश पर रोक लगाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति फिर से गरमा गई है।
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर हमलावर रही है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर ली है। रविवार को युवामोर्चा ने भाजपा कार्यालय से सिटी कोतवाली चौक तक सीजी पीएससी के पुतले का शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरुण खांडेकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भरोसे की सरकार का असली चेहरा सामने आ गई है। राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा में सरकार ने सारे नियम कायदे को त्याग करते हुए अपने ही करीबियों का परीक्षा में चयन कर लिया। युवाओं के लिए इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी। सरकार ने बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को छला और अब तो भर्ती परीक्षाओं में भी अपनी दुकान चलाने लगी।

Loading comments...