Premium Only Content

Kullhad Pizza FULL CASE STUDY Sehaj Arora Gurpreet Kaur Viral Video || kullhad pizza couple
पंजाब के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) बीते तीन दिनों से चर्चा में हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल हैं सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर। दोनों यूनिक कुल्हड़ पिज्जा बनाकर बेचने के लिए वायरल हुए थे। अब उनकी चर्चा उनके वीडियो बनाने को लेकर हो रही है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि पुलिस तक पहुंच गया है। मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल कुल्हड़ पिज्जा कपल का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है। इस प्राइवेड वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कपल ट्रोल हो गए। लोगों ने दोनों के लिए खूब भद्दे कॉमेंट किए। दोनों ने इस मामले में एक वीडियो भी जारी किया और उसमें उनका दर्द भी फूटा।
कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के प्राइवेट क्षण का वीडियो किसी ने इंटरनेट पर शेयर किया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। लोगों ने इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया। कई घटिया, भद्दे और गंदे कॉमेंट भी कपल के लिए लोगों ने किए।
ऐसे पॉप्युलर हुआ कपल
सहज और गुरप्रीत दोनों कुल्हड़ पिज्जा बनाकर बेचते हैं। बीते दिनों एक फूड ब्लॉगर ने उनका वीडियो बनाकर पोस्ट किया। दोनों इंटरनेट की दुनिया में छा गए। खूब वायरल हुए। दोनों की सेल भी बढ़ गई। तब दोनों की खूब चर्चा हुई।
पुलिस की शिकायत में क्या
बताया जा रहा है कि सहज अरोड़ा ने अपनी शिकायत में एक महिला और ब्लॉगर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिस महिला पर आरोप लगाए हैं उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। सहज का आरोप है कि यह महिला एक ब्लॉगर की मदद से कपल को ब्लैकमेल कर रही थी। सहज ने पुलिस को मोबाइल फोन पर आए कुछ मेसेज के स्क्रीन शॉट भी दिए हैं।
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कुछ दिनों पहले ही माता-पिता बने हैं। सहज ने कहा कि वे बच्चे के जन्म की खुशियां भी ठीक से नहीं मना पाए और इस तरह की मुसीबत महिला ने उनके लिए खड़ी कर दी है।
जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हो रही अश्लील वीडियो को लेकर अब अलग मीम्स भी बनने शुरू हो गए हैं। लोग उनकी सोशल मीडिया से पुरानी वीडियो उठाकर उनके मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं और उन पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। इन्हीं से आहत होकर सहज अरोड़ा एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव हुए।
उन्होंने रोते हुए कहा कि जो महिला वीडियो को वायरल करने के आरोप में पकड़ी गई है वह एक ब्लॉगर के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। मोबाइल पर महिला का मैसेज दिखाते हुए कहा कि आरोपी महिला ने उससे पैसों की डिमांड की थी, लेकिन उन्होंने महिला को पैसे देने की बजाय कानून का सहारा लिया और थाने में शिकायत की थी। इसके बाद उसने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए।
घर में खुशी आई, लेकिन माहौल मातम जैसा
सहज ने कहा कि उनके घर में बेटी का जन्म हुआ तो घर में खुशी का माहौल था, लेकिन वीडियो वायरल करने वाली ब्लैकमेलर महिला और ब्लॉगर ने उनकी सारी खुशियां छीन ली हैं। उनके घर में मातम जैसा माहौल है। ऐसा लगता है घर जैसे कोई नया मेहमान नहीं आया बल्कि घर का कोई सदस्य मर गया हो। वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घर में माहौल ऐसा है कि पता नहीं कल को हम रहे या न रहें। ब्लॉगर ने उन्हें पहले भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। ब्लॉगर अब भी लाइव आकर उनके खिलाफ गलत बोल रहा है। सहज ने कहा कि लड़की के पास इतना तामझाम नहीं है कि वह वीडियो को इस लेवल पर वायरल कर सके। यह सारी की सारी प्लानिंग उस ब्लॉगर की है। मैंने उसे फोन भी किए थे लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
ब्लॉगर ने कहा लोगों को धमकाएं नहीं, वीडियो डिलीट के लिए रिक्वेस्ट करें
जिस ब्लॉगर पर सहज ने गंभीर आरोप लगाए हैं उसने भी लाइव आकर कहा है कि कुल्हड़ पिज्जा दंपती लोगों को धमकाएं नहीं बल्कि रिक्वेस्ट करें कि जो वीडियो उनके पास है उसे डिलीट कर दें। ब्लॉगर ने कहा कि सहज इस बात की जगह यह कह रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड वीडियो है। वीडियो में आवाज, शक्ल, बाल, टैटू सब कुछ कैसे एडिट हो सकता है।
ब्लॉगर ने वीडियो में सहज से कहा कि आप सीधा यह कहे कि हमारे से गलती हो गई है और हमारी आपस में कोई मिस्टेक रह गई है। जिसके कारण हम वीडियो को डिलीट करना भूल गए या ऐसा कुछ भी कह सकते थे। लेकिन वह यह नहीं कह रहे ऊपर से लोगों पर इल्जाम लगा रहे हैं और कह रहे है कि हम सही हैं लोग गलत हैं। ब्लॉगर ने कहा कि यह सब अपने आप के लिए बुरा लग रहा है।
व्यूज के लिए यह सब कुछ कर रहे
ब्लॉगर ने कहा कि एक तरफ तो सहज वीडियो के फेक होने के बारे में बात कर रहा है तो दूसरी ओर लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है यह भी बता रहा है। सहज की इस वीडियो को लेकर उसे इतना गुस्सा आया कि लोग अपने व्यूज के लिए यह सब कुछ कर रहे है। ब्लॉगर ने कहा कि उसने अपनी एक पुरानी वीडियो में पहले ही कहा कि यह लोग अपना हनीमून ब्लॉग बना रहे है।
किसी दिन वहां पर सीसीटीवी लगा लें और सब कुछ ही दिखा दें। ब्लॉगर ने कहा कि इन्होंने इस बात को सच ही मान लिया। इन्होंने टाइटल डाला बेबी फेस रिवील। ब्लॉगर ने कहा इन्होंने रिवील कुछ और ही कर दिया।
-
LIVE
Wahzdee
1 hour ago🔥 Trying to Find The One Extraction Game – Be Honest, Are These Fun to Watch?
39 watching -
35:14
The Pascal Show
14 hours ago $3.66 earnedHE'S GONNA SUE COLDPLAY?! Astronomer HR Resigns & Ex-CEO Set To Sue Coldplay Over Kiss Cam Drama
25.8K9 -
LIVE
Lofi Girl
2 years agoSynthwave Radio 🌌 - beats to chill/game to
419 watching -
19:18
DeVory Darkins
10 hours ago $26.54 earnedDemocrat non-profit SCAM EXPOSED as Trump OBLITERATES Newsom
56.2K100 -
23:58
Stephen Gardner
11 hours ago🔥Obama THROWS Adam Schiff under the bus to obstruct Trump!
45.4K153 -
38:44
The Why Files
5 days agoProject Ancient Arrow | The NSA's Secret War Against Our Future
77.5K90 -
2:36:06
Barry Cunningham
13 hours agoPRESIDENT TRUMP IS TRULY USHERING IN THE GOLDEN AGE OF AMERICA! CAN YOU FEEL IT?
127K56 -
3:47:25
SynthTrax & DJ Cheezus Livestreams
3 days agoFriday Night Synthwave 80s 90s Electronica and more DJ MIX Livestream 2K Celebration SPECIAL EDITION 530pm PST / 830pm EST
63.3K12 -
2:21:54
VapinGamers
10 hours ago $4.34 earnedDestiny 2 - Edge of Fate Legendary Run Part 3 - !rumbot !music
37.7K -
2:04:25
TimcastIRL
12 hours agoTrump DOJ Gives Ghislaine Maxwell Limited IMMUNITY As She Rats On 100+ People | Timcast IRL
249K192