Star-Studded Ganesh Utsav with Shalin Bhanot, Vikram Sandhu, Madirakshi Mundle, and Ulka Gupta

8 months ago
3

#Dailymanoranjan #shalinbhanot #biggboss
Vikram Sandhu's Mata Ka Jagrata, Shalin Bhanot, Madirakshi Mundle, Ulka Gupta celebrated Ganesh Utsav

विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में शालीन भनोट, मदिराक्षी मुंडले, उल्का गुप्ता हुईं शामिल

Vikram Sandhu celebrated Ganesh Utsav | Shalin Bhanot, Madirakshi Mundle, Ulka Gupta

Vikram Sandhu mata ka jagrata at Inder Darshan Soc., Ganesh utsav Bappa morya, Shalin Bhanot

विक्रम संधू, माता का जगराता इंद्र दर्शन सोसाइटी, बप्पा मौर्या, शालीन भनोट, उल्का गुप्ता

विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में शालीन भनोट, मदिराक्षी मुंडले, उल्का गुप्ता सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

निर्माता निर्देशक विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में बिग बॉस फेम शालीन भनोट सहित कई हस्तियां पहुँची और सभी ने गणेश उत्सव मनाया।

अंधेरी मुम्बई के लोखंडवाला स्थित इंद्र दर्शन इमारत में भजन की इस शाम का आयोजन किया गया। यह गणपति इंद्र दर्शन सोसाइटी की है जिसका दर्शन करने सेलेब्रिटीज़ आए। यहां होशियार पंजाब के राजन एंड पार्टी ने जगराता परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। गायक राजन सैनी और राम सैनी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया।

इस अवसर पर बिग बॉस फेम शालीन भनोट, सिया के राम फेम मदिराक्षी मुंडले, झांसी की रानी फेम उल्का गुप्ता, अली असगर, संजीव कुमार, रणवीर सिंह, गौतम शर्मा, सिंगर अमित मुतरेजा, प्राची अरोड़ा, गुरमीत सिंह, सिमरन भारद्वाज, सिंगर राहुल भट्ट, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, कॉमेडियन जसवंत सिंह, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, सिंगर जुगनू, अमीषा सिन्हा, स्वाति कोठारी और जूही पाल सहित बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।

Subscribe To Our Channel For Your Daily Dose Of Manoranjan!

Loading comments...