Why Church Desperate to Destroy Sanatan Hindu Dharma सनातन धर्म को नष्ट करने की अचानक हड़बड़ी क्यों?

1 year ago
7

डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा जैसे नेता हों या कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम और प्रियांक खड़गे... सनातन हिंदू धर्म को समाप्त करने वाले बयानों की मानो होड़ सी लग गई है। यहां तक कि जी20 की बैठक में IIT दिल्ली में दर्शनशास्त्र की वामपंथी प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी ने कहा कि भविष्य का भारत हिंदुओं के बिना होगा। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे नेता हिंदुओं के विरुद्ध जहर उगलते रहे हैं। यह सब अचानक होता दिख रहा है, लेकिन वास्तव में इसके पीछे एक पूरी योजना है। इसके पीछे चर्च या

Loading comments...