𝗗𝗵𝗼𝗹𝗮𝘃𝗶𝗿𝗮 𝟰𝟬𝘁𝗵 𝗨𝗡𝗘𝗦𝗖𝗢 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗛𝗲𝗿𝗶𝘁𝗮𝗴𝗲 𝗦𝗶𝘁𝗲 𝗼𝗳 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮. Dholavira Kutch Gujrat India.

9 months ago
4

धोलावीरा सिन्धु सभ्यता के सबसे लोकप्रिय स्थल में से एक है । यह गुजरात के कच्छ जिले के भचाऊ तालिका में मासर एवं मानहर नदियों के संगम पर स्थित है । यह सिंधु सभ्यता का एक प्राचीन और विशाल नगर था । धोलावीरा को सिंधु सभ्यता का सबसे सुंदर नगर भी माना जाता है और यहां जल संग्रहण के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं । इस ऐतिहासिक स्थल का उत्खनन आर.एस बिष्ट के नेतृत्व में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने किया था । स्थानीय लोग इसे ‘कोटा दा टिंबा’ कहते हैं । मोहनजोदड़ो, गनेरीवाला ,हड़प्पा और राखीगढ़ी के बाद धौलावीरा सिंधु घाटी सभ्यता का पांँचवा सबसे बड़ा नगर था । यहाँ से टेराकोटा मिट्टी के बर्तन, मोती, सोने और तांबे के गहने, मुहरें, मछलीकृत हुक, जानवरों की मूर्तियाँ, उपकरण, कलश एवं कुछ महत्त्वपूर्ण बर्तन प्राप्त हुए हैं । इस स्थल की एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता है यहाँ से प्राप्त सिंधु लिपि में निर्मित 10 बड़े पत्थरों के शिलालेख जो की शहर के प्रवेश द्वार पर है । हालाँकि इसे पढ़ा नहीं जा सका है किंतु शायद यह दुनिया का सबसे पुराने साइन बोर्ड है!

Loading comments...