how to grow garlic at home /लहसुन को घर पर गमले कैसे उगाये 🤔

1 year ago
7

Hello friends in this video I will show you how to grow garlic at home in pots.lehsun kaise ugye ghar me.घर पर लहसुन उगाने की विधि बहुत ही आसान है। लहसुन उगाने के लिए आप जिस मिट्टी का इस्तेमाल करेंगे उसे सबसे पहले खुदाई करके एक दिन के लिए सूखने दें। उसके बाद उसमें से खर-पतवार और कंकड़ को अलग कर दें ताकि पौधें का विकास सही से हो सकें। अब उसे प्लास्टिक के डिब्बे में डालकर लहसुन के बीज छिड़क दें।

बीज बोने के बाद उसके ऊपर मिट्टी और खाद डालकर पानी डालें। बीज लगाते समय ध्यान रखें कि वह मिट्टी में अच्छी तरह दबाकर लगाया गया हो। बीज बोने के कुछ ही दिन के बाद आप देखेंगे कि बीज अंकुरित होने लगे हैं और इस तरह उसकी ग्रोथ होने लगेगी। How To Grow Garlic In Pot At Home
#lehsun
#garlic
#gardening tip's

हैल्लो
my friends mani dev is channel par gardening ke or Vanaspati's ke bare me videos banata hu agr apko humare videos ashe lage to humre channel ko subscribe kare 🙏

Loading comments...