Kya aap jante Hain Ravan Ram ke alava aur kin logon se Hara

1 year ago
28

Ram ke alava Ravan aur kin logon se Hara
क्या आप भी जानते है रावण, राम के अलावा किस किस से हरा था|| देखिए रावण की हार की कहानियां #viral

#top #viral #fact #hindi #amazing

searching keyboard

Ram ravan yudh
ramayan ki kahaniya
ramayan ki ansuni kahaniya
ravan ka rahasya
ravan ke raaj
ravan kesa tha
ravan ka jeevan
ravan ki ansuni kahaniya
ramayan me ravan ki haar
ram ravan ka yudh
ravan ki Lanka
ravan ki Lanka jala ke
ravan kis kis se Hara
ravan ki haar ki kahaniya

अधिकतर लोग यही जानते हैं कि रावण सिर्फ श्रीराम से ही हारा था, लेकिन ये सच नहीं है। रावण श्रीराम के अलावा शिवजी, राजा बलि, बालि और सहस्त्रबाहु से भी पराजित हो चुका था। यहां जानिए इन चारों से रावण कब और कैसे हारा था…
बालि से रावण की हार!
एक बार रावण बालि से युद्ध करने के लिए पहुंच गया था। बालि उस समय पूजा कर रहा था। रावण बार-बार बालि को ललकार रहा था, जिससे बालि की पूजा में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जब रावण नहीं माना तो बालि ने उसे अपनी बाजू में दबा कर चार समुद्रों की परिक्रमा की थी। बालि बहुत शक्तिशाली था और इतनी तेज गति से चलता था कि रोज सुबह-सुबह ही चारों समुद्रों की परिक्रमा कर लेता था। इस प्रकार परिक्रमा करने के बाद सूर्य को अर्घ्य अर्पित करता था। जब तक बालि ने परिक्रमा की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया तब तक रावण को अपने बाजू में दबाकर ही रखा था। रावण ने बहुत प्रयास किया, लेकिन वह बालि की गिरफ्त से आजाद नहीं हो पाया। पूजा के बाद बालि ने रावण को छोड़ दिया था।

सहस्त्रबाहु अर्जुन से रावण की हार!

सहस्त्रबाहु अर्जुन के एक हजार हाथ थे और इसी वजह से उसका नाम सहस्त्रबाहु पड़ा था। जब रावण सहस्त्रबाहु से युद्ध करने पहुंचा तो सहस्त्रबाहु ने अपने हजार हाथों से नर्मदा नदी के बहाव को रोक दिया था। सहस्त्रबाहु ने नर्मदा का पानी इकट्ठा किया और पानी छोड़ दिया, जिससे रावण पूरी सेना के साथ ही नर्मदा में बह गया था। इस पराजय के बाद एक बार फिर रावण सहस्त्रबाहु से युद्ध करने पहुंच गया था, तब सहस्त्रबाहु ने उसे बंदी बनाकर जेल में डाल दिया था

राजा बलि के महल में रावण की हार

दैत्यराज बलि पाताल लोक के राजा थे। एक बार रावण राजा बलि से युद्ध करने के लिए पाताल लोक में उनके महल तक पहुंच गया था। वहां पहुंचकर रावण ने बलि को युद्ध के लिए ललकारा, उस समय बलि के महल में खेल रहे बच्चों ने ही रावण को पकड़कर घोड़ों के साथ अस्तबल में बांध दिया था। इस प्रकार राजा बलि के महल में रावण की हार हुई।

शिवजी से रावण की हार!

रावण बहुत शक्तिशाली था और उसे अपनी शक्ति पर बहुत ही घमंड भी था। रावण इस घमंड के नशे में शिवजी को हराने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुंच गया था। रावण ने शिवजी को युद्ध के लिए ललकारा, लेकिन महादेव तो ध्यान में लीन थे। रावण कैलाश पर्वत को उठाने लगा। तब शिवजी ने पैर के अंगूठे से ही कैलाश का भार बढ़ा दिया, इस भार को रावण उठा नहीं सका और उसका हाथ पर्वत के नीचे दब गया। बहुत प्रयत्न के बाद भी रावण अपना हाथ वहां से नहीं निकाल सका। तब रावण ने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए उसी समय शिव तांडव स्रोत रच दिया। शिवजी इस स्रोत से बहुत प्रसन्न हो गए और उसने रावण को मुक्त कर दिया। मुक्त होने के पश्चात रावण ने शिवजी को अपना गुरु बना लिया।

ramanand sagar ramayan, #ramayan ramanand sagar full, #ramayan, ramayan full episode, #ram, #sita svyamvar, #sita swayamvar, #sita, svayamvar, #shiv dhanush, #shiv bow, #janak, #sita vivah, #sita ram vivah, #shri ram vivah, #prashuram, परशुराम, #शिव धनुष, #सीता स्वयंवर, #सीता विवाह, #राम विवाह, #रामायण, #sampoorn ramayan, #ram lila, #ram lilla, #vivah, #विवाह, #राममंदिर, सनातनीविश्वगुरुभारत, #मन्दिर, #शरीरामचरितमानस, #शरीराम, #अयोध्या, #bhoomipujan, #रामराज्य, #श्रीरामजन्मभूमि, #सनातनसंस्कृति, #shriramcharitmanas, #अयोध्यामेंरामलला

thanks for watching

Loading 1 comment...