This ideal pair of cinema broke up due to a bad act#rajeshkhanna | #s|#goldenmomentswithvijaypandey

10 months ago
2
इस आदत से तंग आ गई थीं Sharmila Tagore टूट गई थी सुपरहिट जोड़ी क्या थी वजह? This ideal pair of cinema broke up due to a bad act rajeshkhanna | s| goldenmomentswithvijaypandey पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की केमिस्ट्री लोगों के सिर चढ़ कर बोलती थी लेकिन एक वक्त के बाद से दोनों ने साथ काम नहीं किया.समय हमारे जीवन की सबसे कीमती चीज है. यदि आप समय की कद्र करना नहीं जानते हैं तो जिंदगी उसे आपसे छीन लेती है. समय से अधिक कीमती कोई संसाधन नहीं है. ये शब्द बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना के लिए बहुत लागू होते हैं. आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.शर्मिला-राजेश स्क्रीन की बेहतरीन जोड़ियों में से एक थी. लेकिन अपने करियर में एक समय शर्मिला राजेश खन्ना के साथ फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन क्यों? शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना ने 1969 में पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी के तौर पर आराधना में हिस्सा लिया. इसके बाद दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में कीं. अमरप्रेम सफर दाग जैसी सुपरहिट फिल्में आज भी लोकप्रिय हैं.लेकिन आप क्या जानते हैं राजेश खन्ना की आदत की वजह से शर्मिला ने राजेश खन्ना के साथ काम न करने का फैसला किया. ऑडियोबुक राजेश खन्ना: एक तन्हा सितारा में शर्मिला ने राजेश खन्ना की दसवीं पुण्यतिथि पर यह बात कही. शर्मिला ने कहा कि राजेश खन्ना शूटिंग सेट पर बहुत देर से आते थे. शर्मिला सुबह 8 बजे सेट पर पहुंच जाती थीं. वह रात 8 बजे तक अपने परिवार के पास लौटना चाहती थीं.

This ideal pair of cinema broke up due to a bad act#rajeshkhanna | #s|#goldenmomentswithvijaypandey

Loading comments...