मियां-बीवी

2 years ago
9

मियां-बीवी में धन-दौलत की मिल्कियत को लेकर जबरदस्त कहा-सुनी हो गई।

बीवी ने गुस्से से कहा, 'तुम्हारा इस घर में है क्या, जो कुछ है, सब मेरे पिता ने दहेज में दिया है।'

संयोगवश उसी रात घर में चोर घुस गए।

बीवी की आंख खुल गई।

वह मियां को जगाने लगी, “जल्दी उठो, घर में चोर घुस आए है।'

मियां ने करवट बदलते हुए कहा, 'मैं क्‍यों उठूं, मेरा इस घर में है ही क्या ?

Loading comments...