गरीब नाथ मंदिर 🙏🌺🙏Sri garib nath Mandil muzaffarpur (Bihar). #muzaffarpur #bihar✨🚩🚩🚩🚩

1 year ago
2

बाबा गरीबनाथ धाम (बाबा गरीबनाथ धाम) भारत के बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर में हिंदू धर्म का एक पवित्र पवित्र स्थान है । बाबा गरीब धाम भगवान शिव के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और इसे बिहार के देवघर के रूप में जाना जाता है । जिले और राज्य भर से भक्त यहां प्रार्थना करने आते हैं और अपने बेहतर जीवन की कामना करते हैं, ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में प्रार्थना करने का विशेष महत्व है, जो सभी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करता है।बाबा गरीबनाथ धाम
धर्म
संबंधन
हिन्दू धर्म
ज़िला
मुजफ्फरपुर
देव
शिव
समारोह
महा शिवरात्रि , शराबी मेला, नाग पंचमी
शासी निकाय
बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड
जगह
राज्य
बिहार
देश
भारत
बाबा गरीब स्थान मंदिर बिहार में स्थित हैबाबा गरीब स्थान मंदिर
मुजफ्फरपुर बिहार में स्थान
भौगोलिक निर्देशांक
26°7′28″N 85°23′25″E

✨बाबा गरीबनाथ मंदिर' ऐताहिसक मान्यता:

इस मंदिर का इतिहास 300 साल पुराना है. मान्यता है कि इस स्थान पर पहले घना जंगल हुआ करता था. इस जंगल के बीच सात पीपल के पेड़ थे. पेड़ की कटाई के समय अचनाक खून जैसा लाल पदार्थ निकलने लगा और जब इस जगह की खुदाई की गई तो यहां से एक विशालकाय शिवलिंग मिला. लोग बताते हैं कि इसके बाद जमीन मालिक को सपने में भगवान शिव ने दर्शन दिए थे. तब से ही यहां पर बाबा भोलेनाथ की पूजा की जाने लगी.

✨इस तरह पड़ा था 'बाबा गरीबनाथ मंदिर' का नाम:

लोगों का मानना है कि एक बेहद ही गरीब व्यक्ति था, उसके एक बेटी थी. बेटी की शादी के लिए घर में कुछ भी नहीं था. एक दिन व्यक्ति को सपने में बाबा के दर्शन हुए. जिसके बाद शादी के सभी सामानों की आपूर्ति अपने आप हो गई. तभी से इस धाम का नाम 'बाबा गरीबनाथ' पड़ गया.

Loading comments...