सात हाजिरी में पूर्ण होती हैं कामनाएं

1 year ago
4

सात हाजिरी में पूर्ण होती हैं कामनाएं!

श्री सिद्धदाता आश्रम में परिक्रमा लगाने का विशेष महत्त्व देखा गया है| काफी लोग सामान्य कदमों से चलकर परिक्रमा लगाते हैं तो कुछ लोग दंडवत लेट कर भी परिक्रमा लगाते हैं । प्रायः देखा जाता है कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर बोली हुई परिक्रमा लगाते हैं परंतु काफी लोग अपने लक्ष्य को साधने के लिए भी परिक्रमा लगाते हैं। यहाँ मंगलवार एवं शनिवार को परिक्रमा लगाने वालों को धर्म चतुष्टय अर्थात धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति हो रही है। देखा गया है कि यहाँ सात हाजिरी में ही लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं|

ज्ञात हो कि परिक्रमा का धर्म क्षेत्र में विशेष महत्व माना जाता है। यहां परिक्रमा लगाने वालों की मन्नत भगवान श्रीमन्नारायण जी की कृपा एवं श्री गुरु महाराज जी के आशीर्वाद से अवश्य ही पूर्ण होती है। भगवान श्रीमन नारायण जी एवं श्री गुरु महाराज जी का ध्यान कर आप भी अपनी आस्था एवं विश्वास के साथ यहां परिक्रमा लगा सकते हैं।

आश्रम परिक्रमा का समय
प्रात: 6:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
सायं 4:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक

#parikrama
#srisidhdataashram
#srilakshminarayandivyadham
#janhitsewacharitabletrust
#swamipurushotamacharyajimaharaj
#swamisudarshanacharyaji

Loading comments...