आंध्र प्रदेश का कुर्मा गांव जहां फोन, इंटरनेट, टीवी, और बिजली कुछ भी नहीं है! Credit - #BBCHindi

11 months ago
26

आंध्र प्रदेश का कुर्मा गांव जहां फोन, इंटरनेट, टीवी, और बिजली कुछ भी नहीं है!
देखो आखिर यहां रहने वाले लोगों की इस गांव में जिंदगी कैसी है?
यें लोग कहते है की,,,,
सुविधाओं के सहारे शांति ढूंढ रहे लोग, आज भी अशांत है, जबकि यहां शान्ति ही शान्ति है !
यहां पैसे नहीं चलते, सामान के बदले सामान देकर चलती है सारी व्यवस्था !
यें लोग किसी पर भी निर्भर नहीं है !
है आत्मनिर्भर समाज की परिकल्पना । जिसमें सब लोग का अस्तित्व सुरक्षित है। करंसी कारपोरेट और कोमर्स से मुक्त जीवन।,

सुवर्ण भारत में ऋषि मुनि का अस्तित्व सुरक्षित रखने वाले गांव में संस्कृत बस्ती है, यहाँ भगवान अवश्य रहते हैं ।
मेरा तो मानना है, की ऋषि मुनि को हर व्यक्ति में दर्शन करने का अवसर और, भगवान का नंद गांव, अयोध्या का दर्शन इस गांव में जरूर मिलेगा ,।

Credit - BBC News Hindi

Loading comments...