कृष्ण की रासलीला इतनी सुंदर होती थी, कि एक बार स्वयं आदियोगी शिव भी रास देखने जा पहुंचे थे!

1 year ago
3

सद्गुरु बता रहे हैं कि श्री कृष्ण की रासलीला इतनी सुंदर होती थी, कि एक बार स्वयं आदियोगी शिव भी रास देखने जा पहुंचे थे! एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी, सद्‌गुरु एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्‌गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद के मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Loading comments...