Prayagraj to jabalpur vlog part - 1 Dhuadhar waterfalls vlog #the_nr_show #prayagraj #jabalpur

9 months ago
5

Prayagraj to jabalpur vlog
Dhuadhar waterfalls jabalpur Madhya Pradesh
Prayagraj chheoki railways station
Jabalpur junction vlog
#waterfall #prayagraj #travelindia #travelingvlog #jabalpur #indianrailways

गुड मॉर्निंग दोस्तों मैं आपका दोस्त और पोस्ट अनुराग मैं निकल चुका हूं प्रयागराज से जबलपुर की यात्रा पर इस समय मैं हूं प्रयागराज के एक अनोखे ब्रिज पर जिसे नया पुल के नाम से जाना जाता है या नैनी ब्रिज झूला पुल भी सकते हैं तू मैं निकल पड़ा हूं जबलपुर के लिए धुआंधार वाटरफॉल को देखने के लिए तो रास्ते का आनंद लेते हुए हमसफर को पूरा करेंगे यह कौन है की यात्राएं हमेशा जीवन में एक नए आयाम को जन्म देती हैं तभी खुद को समझने की तो कभी इस संसार को तो कभी समाज को और कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना पड़ता है ऐसे में पीछे छूट जाता है पहले गांव फिर घर फिर गली मोहल्ले मैं खुद में खोया निकल पड़ा हूं एक नए रास्ते पर ट्रेन की खिड़कियों से मैं पीछे छूटते गांव को निहारता रहा वास्तव में इस छोटी सी खिड़की से भारत के गांव बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं बदलते भारत के गांव बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं और मुझ को अपनी और आकर्षित करने की चेष्टा कर रहे हैं यात्राएं हमेशा खुद को निकाल देती है और मैं खुद की तलाश में निकल पड़ा हूं एक अनजान रास्ते पर भारत के गांव का नजारा बहुत अद्भुत होता है आसमान में छाए बादल अपनी भारत की संस्कृति को खुद मैं समिति हुई महिलाएं वास्तविक भारत तो यही बसता है बाकी में बसता है तो इंडिया यहां रेन रेन गो अवे नहीं बल्कि उसकी आगमन पर सावन के गीत गाए जाते हैं

Loading comments...