हनुमान जी को "बजरंगबली" क्यों कहा जाता है | hanumaan ji ko bajarangabalee kyon kaha jaata hai #short

2 years ago
1

यह कथा एक पौराणिक कथा है और इसे बचपन से ही लोगों के बीच सुनाया जाता आया है। यह कथा हिंदू धर्म में मान्यता प्राप्त है और हनुमानजी की महत्त्वपूर्ण कथाओं में से एक है। यह कथा हनुमानजी के नाम का एक महत्त्वपूर्ण कारण प्रदान करती है और इसे उनकी पूजा और आराधना में उपयोग किया जाता है।

हनुमानजी ने सोचा कि जैसा कि देवी सीता कह रही है, यदि थोड़ा सिंदूर लगाने से श्रीराम की उम्र लम्बी हो सकती है, तो अगर वह पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लेते हैं, तो श्रीराम की उम्र बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। इस विचार से प्रेरित होकर, हनुमानजी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। इस प्रकार, हनुमानजी के शरीर का रंग सिंदूर से भर गया और उसे बजरंगबली कहा जाने लगा। इस घटना के बाद से, हनुमानजी को बजरंगबली के नाम से पुकारा जाने लगा है और उनकी पूजा में सिंदूर चढ़ाया जाता है।

इस कथा के माध्यम से, लोग बताते हैं कि हनुमानजी का पूरे शरीर पर सिंदूर लगाना उनके बल, वीरता और आयु को बढ़ाता है। यह कथा उनकी महिमा और शक्ति का प्रतीक है और भक्तों को प्रेरित करती है कि वे हनुमानजी की पूजा करें और उनकी कृपा प्राप्त करें।

Loading comments...