Shiv Puja: सावन में भोलेनाथ को शमी पत्र चढ़ाने का धार्मिक महत्व और इससे जुडी कथा @akshayjamdagni

11 months ago
1

सावन माह के किसी भी दिन शमी चढ़ा सकते है। लेकिन सावन सोमवार पर शमी की पत्तियां चढ़ाने का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्योदय में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्न्नान कर लें। इसके बाद शिव मंदिर में जाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद कांसे, ताबे या फिर पीतल के लोटे में जल में थोड़ा सा गंगाजल, सफेद चंदन,चावल आदि मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। अभिषेक करते समय 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का उच्चारण करें। जब अभिषेक कर लें, तब शिव जी को बिल्व पत्र, सफेद वस्त्र, जनेऊ, चावल, प्रसाद के साथ शमी के पत्ते भी अर्पित करें। शमी के पत्ते अर्पित करते समय इस मंत्र का उच्चारण करना शुभ होगा।
#shiv #mahadev #shiva #bholenath #harharmahadev #mahakal #om #india #lordshiva #bholebaba #hindu #hinduism #omnamahshivaya #akshayjamdagni #bhole #ujjain #mahakaal #god #shivaay #mahakaleshwar #jaimahakal #aghori #shivshakti #shivshankar #devokedevmahadev #shambhu #omnamahshivay #shankar #ganesh #mahadev_ke_diwane__

Loading comments...