देश में अघोषित आपातकाल को लेकर पं शेखर दीक्षित जी का सम्बोधन | PT Shekhar

1 year ago
3

पं शेखर दीक्षित जी : साथियों नमस्कार, आज देश में आप देख रहे होंगे की किस प्रकार मोदी जी ने देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है इसी क्रम में उन्होंने सांसद संजय सिंह के आसपास के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिस प्रकार ED ने संजय सिंह जी का नाम चार्जशीट में डाला और उसके बाद उनसे माफी मांगी। उसके बाद उसको ये लगा की उसकी क्रेडिबिलिटी पुरी तरह से नष्ट हो रही है तो अब वो आसपास के लोगों को लगातार धमका कर उनको डरा कर ये कोशिश कर रही है की सांसद संजय सिंह जी का Moral टूट जाए, उनके जो अपने लोग हैं वो टूट जाए, पर मैं ये बताना चाहूंगा की आम आदमी पार्टी एक आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी थी, बहुत लंबा हमने संघर्ष किया था, तब जाकर कहीं हमको दिल्ली की सत्ता, फिर पंजाब के सत्ता और उसके बाद पूरे देश में स्वीकार किया और आज हम राष्ट्रीय पार्टी हैं।

माननीय संजय सिंह जी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मैं बार-बार कह चुका हूं ₹1 का भी भ्रष्टाचार मेरे खिलाफ नहीं पाओगे। जितने जांच मन करे, कर लो और मैंने तो यहां तक कहा था की प्रधानमंत्री जी इस जन्म में नहीं अगले जन्म में भी कुछ भी मेरे खिलाफ मिलने वाला नहीं है। छापेमारी में ED लोगों के फोन उठाकर ले गए है। मैं ED के अधिकारियों से कहना चाहता हूं चैट जरूर पढ़ना, जिससे पता चले की कोरोना के समय में, बाकी समय में उन लोगों के माध्यम से कितने मरीज की मदद की गई। सारी मैसेज पढ़ना और मोदी जी को भी एक कॉपी भेजना उसकी।

पं शेखर दीक्षित जी : मैं संजय सिंह के साथ हूं, आम आदमी पार्टी संजय सिंह जी के साथ है, आम आदमी पार्टी का सारा कार्यकर्ता संजय सिंह जी के साथ है संजय सिंह जी ने आम आदमी पार्टी की तरफ से लड़ाई लड़ने से पहले देश में झुग्गी झोपड़ी, पटरी वाले, और खुम्चे वालों की लड़ाई लड़ी है। आज देश का हर गरीब आम आदमी संजय सिंह के साथ है इसलिए ED इस गलतफहमी में ना रहे की इस प्रकार की हरकतें करके वो दबा लेगी या डरा लेगी।

इससे मुझे लग रहा है ED का लगातार स्तर गिर रहा है और इसलिए जल्द से जल्द इन कारवाइयों को बंद कर दे। नहीं तो मोदी जी ने जिस तरह से लोकतंत्र को नष्ट कर रखा है भविष्य में इन जांच एजेंसियों को भी कोई भी स्वीकार नहीं करेगा सब अस्वीकार कर देंगे।

More Videos:
जाति धर्म की राजनीति कब तक:-

• UP Nagar Nikay Ch...
जनता को जागरूक करते हुए पं शेखर दीक्षित :

• यूपी नगर निकाय चु...

Let’s Stay Connected .................
Official Website: https://www.ptshekhardixit.com/
Facebook: https://www.facebook.com/ptshekhardixit/
Instagram: https://www.instagram.com/ptshekhardi...
Twitter: https://twitter.com/Pt_shekhardixit
Contact +91 9451101616

Loading comments...