Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु और गणेश की पूजा का शुभ योग और उपाय

1 year ago
5

इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई को रखा जाएगा. मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला व्रत रखने से साल भर की सभी एकादशी व्रत के बराबर फल और पुण्य मिलता है. ज्येष्ठ माह में निर्जला व्रत रखना किसी तपस्या से कम नहीं है. इस बार बुधवार के दिन एकादशी होने से विष्णुजी के साथ गणेश जी और बुध ग्रह की पूजा का शुभ योग बन रहा है. एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और जाने-अनजाने में हुई गलतियों से मुक्ति भी मिलती है. #nirjala #ekadashi #darshan #baps #maharaj #ghanshyam #ekdant #sahajanand #lunch #family_time #gaushala #tarot #rajputana #newyork #mahadev #instagram #ghampoomahakaal #friday #exploreindia #deepalidubey #evening #astrology #energy #psm100 #ekonkar #east #gossip #afternoon #vishnu #paranormal

Loading comments...