कच्चे केले की सब्जी (Kachhe Kele Ki Sabzi) cooking

1 year ago
6

केला खाना अमूमन सभी को पसंद होता है. कई लोग इसका शेक (Shake), बर्फी, स्मूदी (Smoothie) और चिप्स भी बनाते हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि कच्चे केले की मजेदार सब्जी भी बनती है. जो बनाने में बेहद आसान और खाने में लाजवाब होती है. यह सेहत के नजरिए से भी काफी फायदेमंद है. इसे आप रोटी या चावल के साथ या फिर पूड़ी के साथ भी खा सकते हैं. इसे बनाने का सबका अलग अंदाज है. आज हम आपको बताएंगे टमाटर-प्याज वाली कच्चे केले की सब्जी.

Loading comments...