बालोतरा स्थानीय कार्यालय में शहरी वार्ड विकास समिति मूल कार्यकारणी की बैठक आयोजित हुई#teznewsjalore

1 year ago
9

जालौर जिला से संवाददाता चेतन गर्ग बाड़मेर जिला से गांव मोतीसरा से रिपोर्टर गोपाराम गर्ग बालोतरा स्थानीय कार्यालय में शहरी वार्ड विकास समिति मूल कार्यकारणी की बैठक आयोजित हुई,सभी सदस्यों की सर्व सम्मति से वार्ड संख्या 31 से 45 तक के तीसरे चरण की घोषणा करते हुए वार्ड संख्या 31 से प्रमोद जैन वार्ड 32 मांकचंद माली,वार्ड 34 ओमप्रकाश शेरा वार्ड 35 दुर्गा देवी वार्ड 36 नेमाराम माली,वार्ड 37 भवरगिरी गोस्वामी वार्ड 38 मदनलाल वार्ड 39 एडवोकेट ललित पटेल वार्ड 40 प्रदीप कुमार माली वार्ड 41 देवेंद्र कुमार वार्ड 42 दिनेश,वार्ड 43 मनोहर वार्ड 44 निंबाराम गौड़ वार्ड 45 उकारम को वार्ड अध्यक्ष मनोनित किया गया और मूल समिति में सलाहकार बाबूलाल चौकसी, मिडिया प्रभारी सलीम आफरीदी,जवेरीलाल सराफ अशोक छाजेड़ मनोनित किया,कार्यकारणी अध्यक्ष सतीश खिवसरा ने संबोधित करते हुए कहा की आमजन की सेवा ही हमारा उद्देश्य हो इस मिशन पर काम करना है सभी वर्ग की सेवा ही हमारा लक्ष्य हो इसी भावना से टीम वर्क के साथ काम करने का संकल्प दिलाया, समिति उपाध्यक्ष ए के मोमिन ने कहा की सभी एकजुट होकर वार्ड की समस्याओं को प्रशासन व जनप्रतिनिधी के समक्ष रखकर समाधान करवाना है इस अवसर पर उपाध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित,रतनलाल चोपड़ा, संजय सिंह चौहान अशोक छाजेड़ ललित रांका,नेमाराम माली, किसन चितारा,तेजाराम सोनगरा सहित कई समिति पधाधिकारी सदस्य मौजूद थे

रिपोर्टर गोपाराम गर्ग की एक और रिपोट,
पंचायत समिति समदडी के ग्राम पंचायत फुलन मे प्रशासन गांवों के संग अभियान एंव महंगाई राहत कैम्प (शिविर) रिको निर्देशक स्वंतत्र प्रभार मंत्री सुनिल जी परिहार साहब ने भाग लिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दस जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे जानकारी दी जैसे बिजली घर कनेक्शन 100सौयूनिट फरी वेरो वालो के लिए बिजली कनेक्शन 2000 दो हजार युनिट फरी राशन कार्ड पर गेहु तेल मरसो दाल चावल हरदी धनिया पाउडर नमक सब फरी गैस की टंकी अब 500 पाघ सौ रूपये मे महिलाए को सुविधा मीली मनरेगा योजना पहले 100सौ दिन रोजगार मिलते थे अब 25पचीस दिन बढाया गया पशु पालने वाले जैसे गाय भैस कम से कम दो पशु का लाभ, 40,000चालीस हजार का बीमा और बहुत राज्य सरकार द्वारा लागु हैं सभी आये गये महंगाई राहत कैम्प में लाभ शाति पूर्ण हुआ जय क्रागेस विजय
@TezNewsJalore #teznewsjalore #jalore #jalorecity #jalore_news #jalorerajasthan #jaloreexpress #jaloreexpress #jaloreupdates #jalorepolice #bhinmal #bhinmal_news #bhinmalbreaking #jaloresirohi #bhfyp #livestream #chennel #jodhpurdiaries #news #newsadmashupsongforstatus #live #jalorepressbharti #jalorecity

Loading comments...