Premium Only Content

OLD DAYS IS GOLD DAYS
नमस्कार दोस्तों , अपने बचपन में वो सुख भोगे हैं जिनका अब की पीढ़ी को प्राप्त हो पाना असंभव ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगता है , दोस्तों बात कर रहे हैं हमारे बीते समय की जब , हम खुद से साइकिल सीखने के लिए मैदान में जाते थे और अपने कद से भी बड़ी साइकिल को अलग अलग चरणों में सीखते थे , उस समय साइकिल 24 इंच की हुआ करती थी , तो अपने से बड़ी साइकिल को सीखने के लिए पहला चरना कैंची हुआ करता था , फिर दूसरा चरण होता था , डंडा , और खुद के थोड़े बड़े हो जाने पर तीसरा और फाइनल चरण होता था गद्दी , ये तीन अलग अलग चरण इस लिए हुआ करते थे क्यूंकि 24 इंच की साइकिल खड़े होने पर हमारे कंधे तक आती थी और उसको तेजी से चलन संभव नहीं होता था तो उसकको चलने के लिए एक विशेष कला का प्रयोग करना होता था जिसमे हम साइकिल के फ्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनों पेरो को दोनों पेड़ेल्स पर रख कर चलाते थे और जब हम इससे चलाते थे तो अपना सीना तन कर हेंडल के पीछे से अपना चेहरा बहार निकल लेते थे और घंटी बजाते थे जिससे की लोग देख सके की लड़का साइकिल चला रहा है , पर आज कल की पीढ़ी इस एडवेंचर से वंचित हैं , सचमुच वो नहीं जान पाएंगे की 10 साल की उम्र में 24 इंच की साइकिल चलाना ऐरोप्लेन उड़ने के बराबर ही होता था , हमने न जाने कितनी दफा इस एडवेंचर को करते हुए अपने घुटने तुड़वाये , मुँह फुड़वाया , और सबसे गज़ब की बात तो यह होती थी की चोट लगने पर दर्द भी नहीं होता था , गिरने के बाद तुरंत खड़े भी हो जाते थे और चारो तरफ देख कर अपना निक्कर झाड़ा लेते थे , पर अब टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है, आज कल 2-2 फ़ीट की साइकल्स आ गई हैं , आज कल बच्चा 5 साल का होते ही साइकिल चलाना सीख लेता है , छोटी छोटी बाइक भी आ गई हैं। आज के बच्चे कभी नहीं समझ पाएंगे की उस छोटी सी उम्र में संतुलन बनाते हुए कैंची साइकिल चलाना क्या होता था और हम उसे जीवन की पहेली सीख मानते थे साइकिल सीखना जिम्मेदारियों की पहेली कड़ी होती थी ,तब आपको ये जिम्मेदारी दे दी जाती थी की आप आप चक्की पर जा कर गेहू पिसवाने लायक हो गए हैं , इधर सी चक्की तक साइकिल को पकड़ कर ले जाईये और उधर से कैंची चलाते हुए ले आइये कर मन में ख़ुशी बहुत होती थी अपनी उस छोटी सी जिम्मेदारी को निभाते हुए , पर आज वो कैंची प्रथा विलुप्त हो गई है जैसे कोई प्रजाति विलुप्त हो गई हो , पर हम ही दुनिया की वो आखिरी पीढ़ी है जिन्होंने साइकिल चलाना उन तीन चरणों में सीखा था , हम ही वो आखिरी पीढ़ी हैं जिन्होंने मिट्टी के घरों जमीन पर बैठकर परी और राजा की कहानी सुनी जमीन पर बैठकर खाना खाया। प्लेट में चाय पी है। हम ही वो आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने बचपन में मोहल्ले में मैदानों मेंअपने दोस्तों के साथ परंपरागत खेलने गिल्ली डंडा , लुका छुपी, खो खो , कबड्डी, कंचे जैसे खेल खेले। हम वो आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने कम या बल्ब की पीली रोशनी में होमवर्क किया है और पढाई की, हम उसी आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज्बात खतों मे आदान-प्रदान किए हैं। हम उसी आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने कूलर एसी व हीटर के बिना ही बचपन गुजारा है। हम उसी आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जो अक्सर अपने छोटे बालों में सरसों का ज्यादा तेल लगाकर स्कूल और शादियों में जाया करते थे। हम वह आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने काली स्याही पेन से कॉपी किताबें और अपने हाथ और कपड़े काले किये और तख्ती लिखी है। हम वही लोग हैं जिन्होंने टीचर से खूब मार खाई है। हम बात ही लोग हैं जो मोहल्लों के बुजुर्गों को दूर से देख कर नुक्कड़ से भागकर घर आ जाया करते थे।हम उसी आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने गोदरेज शॉप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शिव बनाई है जिन्होंने गुड़ की चाय पी है। सुबह सुबह लाल दंत मंजन या सफेद दूध पाउडर का इस्तेमाल दन्त मांजने के लिए किया है। हम निश्चित ही वो आखिरी लोग हैं जिन्होंने चांदनी रातों में रेडियो पर बीबीसी की खबरें विविध भारती ऑल इंडिया रेडियो औरबिनाका गीतमाला और काका हाथरसी जैसे प्रोग्राम सुने हैं। हम ही वो आखिरी लोग हैं जब हम सब शाम होते हीछत पर पानी का छिड़काव किया करते थे। उसके बाद दरी चादर बिछा कर सोते थे।
एक्सटेंट वाला पंखा सबको हवा के लिए हुआ करता था। सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीट बने हुए सोते रहते थे। वह सब दौर बीत गया। दरी चादर अब नहीं बिछा करती है। डब्बा जैसे कमरों में कूलर एसी के सामने रात होती है। दिन गुजरते हैं। हमको आखिरी पीढ़ी के लोग हैं जिन्होंने वह खूबसूरत रिश्ता और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं जो लगातार कम होते चले गए। अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं उतना हीखुदगर्जी अनिश्चितता, अकेलेपन को निराशा में होते जा रहे हैं। हम ही वह खुशनसीब लोग हैं जिन्होंने रिश्तो की मिठासमहसूस की है। हम एक मात्र भर पीढ़ी है जिसने अपने मां-बाप की बात हमेशा मानी है और बच्चों की भी मान रहा है ।
#bachpanse
#memories
#schooldays
#reels
#bachpann
#childrensday
#yaadein
#photoshot
#streetsofindia
#kieronpollard
#instagood
#bachpankapyaar
#memes
#nokia
#photography
#dosti
#weedmemes
#indiaclicks
#schoolmemories
-
18:26
Mrgunsngear
20 hours ago $11.53 earnedDNT Optics Hydra Thermal Optic Review
40K12 -
17:22
Clownfish TV
1 day agoWill MCU X-Men Be WOKE? Disney CEO Wants ACTION!
64.4K49 -
4:34:41
Big Fitz Plays
6 hours agoThis RPG is UNREAL! Clair Obscur: Expedition 33 First Look!
29.1K -
26:20
marcushouse
1 day ago $5.41 earnedBREAKING: Starship Launch Approved, and the New Reveal No One Expected!
28.6K19 -
13:05
WhaddoYouMeme
1 day ago $10.31 earnedHe AGREED w/ Me…Until it Got Too Spiritual.
49.2K28 -
LIVE
Scottish Viking Gaming
4 hours ago💙Premium Creator :|: Sunday Funday :|: Splitgate and beyond!
127 watching -
LIVE
LittleMissBear
8 hours ago $0.95 earnedAnime Games With MissBear
97 watching -
27:28
Scary Mysteries
2 days agoHunted Until Death: The Terrifying Stalker Mystery of Cindy James
31.5K9 -
LIVE
DookiePox
5 hours ago $0.95 earnedGood Morning. Sunday Morning.
105 watching -
19:14
DepressedGinger
1 day ago $2.41 earnedTrump approval *SKYROCKETS* as economy improves
36.1K15