IIT में SC/ST स्टूडेंट की खुदकुशी रोकने के लिए क्या करें?.

1 year ago
4

IIT में SC/ST स्टूडेंट की खुदकुशी रोकने के लिए क्या करें? आनंद कुमार और दर्शन सोलंकी के पिता की राय
दर्शन सोलंकी के पिता ने NDTV से कहा कि अगर भविष्य में इन वर्गों से आने वाले छात्रों को आत्महत्या करने से रोकना है तो सबसे पहले IIT में SC/ST और OBC वर्ग के छात्रों के लिए अलग से ही छात्रावास की व्यवस्था करनी थी
IIT काउंसिल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. इन मुद्दों में खास तौर पर IIT की फीस, फैकल्टी के लिए रिजर्वेशन का मामला, IIT में हुए आत्महत्या और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य सहित कई मुद्दे शामिल थे. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब देश भर के अलग-अलग IIT के कैंपस में छात्रों द्वारा सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि पिछले महीने लोकसभा को सूचित किया गया था ! कि 2018 से IIT में 33 छात्रों ने आत्महत्या की है. जिनमे से लगभग आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग से हैं. हाल ही में IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी और IIT मद्रास के दो छात्रों की आत्महत्या ने इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी बहस छेड़ दी है. देश के तमाम IIT में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों द्वारा अधिक संख्या में आत्महत्या करने के पीछे के कारणों को लेकर NDTV ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार और दर्शन सोलंकी के पिता रमेश भाई सोलंकी से खास बात की. आए जानते हैं उन्होंने इस मुद्दे पर क्या राय रखी...

Loading comments...