Shiv Mahapuran Episode 48 देवी सती ने भगवान शिव की तपस्या कैसे की ? suno shiv puran @sartatva

1 year ago
29

Shiv Mahapuran Episode 48 देवी सती ने भगवान शिव की तपस्या कैसे की ? suno shiv puran @sartatva

शिवपुराण - रुद्रसंहिता, द्वितीय (सती) खण्ड - अध्याय १५

सती की तपस्या से संतुष्ट देवताओं का कैलास में जाकर भगवान् शिव का स्तवन करना

ब्रह्माजी कहते हैं – नारद! एक दिन मैंने तुम्हारे साथ जाकर पिता के पास खड़ी हुई सती को देखा। वह तीनों लोकों की सारभूता सुन्दरी थी। उसके पिता ने मुझे नमस्कार करके तुम्हारा भी सत्कार किया। यह देख लोक-लीला का अनुसरण करने वाली सती ने भक्ति और प्रसन्नता के साथ मुझको और तुमको भी प्रणाम किया। नारद! तदनन्तर सती की ओर देखते हुए हम और तुम दक्ष के दिये हुए शुभ आसन पर बैठ गये। तत्पश्चात् मैंने उस विनयशीला बालिका से कहा – 'सती! जो केवल तुम्हें ही चाहते हैं और तुम्हारे मन में भी एकमात्र जिनकी ही कामना है, उन्हीं सर्वज्ञ जगदीश्वर महादेवजी को तुम प्रतिरूप में प्राप्त करो। शुभे! जो तुम्हारे सिवा दूसरी किसी स्त्री को पत्नी रूप में न तो ग्रहण कर सके हैं, न करते हैं और न भविष्य में ही ग्रहण करेंगे, वे ही भगवान् शिव तुम्हारे पति हों। वे तुम्हारे ही योग्य हैं, दुसरे के नहीं।

नारद! सती से ऐसा कहकर मैं दक्ष के घर में देर तक ठहरा रहा। फिर उनसे बिदा ले मैं और तुम दोनों अपने-अपने स्थान को चले आये। मेरी बात को सुनकर दक्ष को बड़ी प्रसन्नता हुई। उनकी सारी मानसिक चिन्ता दूर हो गयी और उन्होंने अपनी पुत्री को परमेश्वरी समझकर गोद में उठा लिया। इस प्रकार कुमारोचित सुन्दर लीला-विहारों से सुशोभित होती हुई भक्तवत्सला सती, जो स्वेच्छा से मानव रूप धारण करके प्रकट हुई थी, कौमारावस्था पार कर गयीं। बाल्यावस्था बिताकर किंचित् युवावस्था को प्राप्त हुई सती अत्यन्त तेज एवं शोभा से सम्पन्न हो सम्पूर्ण अंगों से मनोहर दिखायी देने लगीं। लोकेश दक्ष ने देखा कि सती के शरीर में युवावस्था के लक्षण प्रकट होने लगे हैं। तब उनके मन में यह चिन्ता हुई कि मैं महादेवजी के साथ इनका विवाह कैसे करूँ? सती स्वयं भी महादेवजी को पाने की प्रतिदिन अभिलाषा रखती थीं। अतः पिता के मनोभाव को समझकर वे माता के निकट गयीं। विशाल बुद्धिवाली सती रूपिणी परमेश्वरी शिवा ने अपनी माता वीरिणी से भगवान् शंकर की प्रसन्नता के निमित्त तपस्या करने के लिये आज्ञा माँगी। माता की आज्ञा मिल गयी। अतः दृढ़तापूर्वक व्रत का पालन करने वाली सती ने महेश्वर को पति रूप में प्राप्त करने के लिये अपने घर पर ही उनकी आराधना आरम्भ की।

आश्विन मास में नन्दा (प्रतिपदा, षष्ठी और एकादशी) तिथियों में उन्होंने भक्तिपूर्वक गुड़, भात और नमक चढ़ाकर भगवान् शिव का पूजन किया और उन्हें नमस्कार करके उसी नियम के साथ उस मास को व्यतीत किया। कार्तिक मास की चतुर्दशी को सजाकर रखे हुए मालपूओं और खीर से परमेश्वर शिव की आराधना करके वे निरन्तर उनका चिन्तन करने लगीं। मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को तिल, जौ और चावल से हर की पूजा करके ज्योतिर्मय दीप दिखाकर अथवा आरती करके सती दिन बिताती थीं। पौष मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी को रात भर जागरण करके प्रातःकाल खिचड़ी का नैवेद्य लगा वे शिव की पूजा करती थीं। माघ की पूर्णिमा को रात में जागरण करके सबेरे नदी में नहातीं और गीले वस्त्र से ही तट पर बैठ कर भगवान् शंकर की पूजा करती थीं। फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को रात में जागरण करके उस रात्रि के चारों पहरों में शिवजी की विशेष पूजा करतीं और नटों द्वारा नाटक भी कराती थीं। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को वे दिन-रात शिव का स्मरण करती हुई समय बितातीं और ढाक के फूलों तथा दवनों से भगवान् शिव की पूजा करती थीं। वैशाख शुक्ला तृतीया को सती तिल का आहार करके रहतीं और नये जौ के भात से रुद्रदेव की पूजा करके उस महीने को बिताती थीं। ज्येष्ठ की पूर्णिमा को रात में सुन्दर वस्त्रों तथा भटकटैया के फूलों से शंकरजी की पूजा करके वे निराहार रहकर ही वह मास व्यतीत करती थीं। आषाढ़ के शुक्लपक्ष की चतुर्दशी को काले वस्त्र और भट कटैया के फूलों से वे रुद्रदेव का पूजन करती थीं।

Shiv Mahapuran Episode 48, shiv puran,shiv puran katha,shiv puran facts,shiv puran gyan,shiv puran katha full in hindi,pradeep mishra shiv puran live today,shiv puran pradeep mishra,shiv puran live today pradeep mishra,shiv puran full episode,shiv puran parbhani live,pradeep mishra shiv puran day 3,sampuran shiv puran movie,shiv puran katha today live kuber subedi,shiv puran live parbhani,shiv puran giri bapu live,pradeep mishra shiv puran day 4,sanchit yadav shiv puran kahani,shiv maha puran today live,live shiv puran,shiv puran hindi,shiv puran ratlam,suno shiv puran,shiv puran ka last episode,shiv puran song,shiv puran t series,shiv puran katha murlidhar ji maharaj,shiv puran hindi book,shiv puran all episodes,maha tripund shiv puran pradeep mishra,shiv puran shivratri katha
.
.
.
#shivpuran #shiv #mahadev #shiva #lordshiva #bholenath #omnamahshivaya #harharmahadev #shivajimaharaj #mahakal #omnamahshivay #om #shivaay #india #shivangi #shivshakti #bholebaba #shivling #hindu #shivaji #hinduism #shivshankar #jayshivray #love #shivamogga #bhole #shivangi_joshi #ujjain #shivangijoshi #mahakaal #shivbhakt #shivratri #shiva #mahashivratri #omnamahshivaya #shivratri2023 #shivay #happymahashivratri #shiv #mahadev #masikshivratri #agricultureworldwide #happyshivratri #shivaratri #_happy_shivratri_ #agdaily #maha_shivratri #shivam #somnathtemple #dost #shivaji #shambhu #narashivanienogtey #mahakal #lordshiva #kaal #tractors #hanuman #bholenath #kisan #windowshive

Loading comments...