International Women Day | नारी के बारे में कुछ खास बाते #women #internationalwomensday

1 year ago
4

International Women Day | नारी के बारे में कुछ खास बाते #women #internationalwomensday
*****************************
🌹अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर🌹
🌹आप सब को अंतःकरण से 🌹
🌹 ह्रार्दिक शुभकामनाएँ 🌹
••••••••••••••••••••••••••

भौतिक जगत चलाने का उद्गम हैं नारियाँ
हर तरफ़ हर हाल में सक्षम हैं नारियाँ
चाहें तो फ़लक से सितारे तोड़ लायें ये
स्वावलम्बी और अब सोहम हैं नारियाँ

सम्मान की हक़दार तो हमेशा रहती हैं
ओट करके झोली सबके ग़म ये सहती हैं
विपरीत से हालात में मुस्काती नारियाँ
हर तरफ़ परचम ये लहराती नारियाँ

धीरता से वीरता की हैं मिसाल ये
हर तरफ़ दिखा रही अपना कमाल ये
उड़ा रही हैं प्लेन और जैट आकाश में
चल रही हैं कंधे से कंधा मिला के ये

घर , देश का सम्मान बढ़ाती हैं नारियाँ
नेतृत्व कर अब राह दिखाती हैं नारियाँ
हर सुखद से भाव का आभास नारियाँ
सब तरफ़ हर हाल में सुवास नारियाँ

नाज़ नखरे हैं बड़े कमसिन सी दिखती हैं
हर अदा से इनकी तो मुस्कान खिलती है
ख़तरों से बचाने को चट्टान सी खड़ी
जैसे रानी लक्ष्मीबाई खूब थी लड़ी

इज़्ज़त बचाने के लिए मशाल नारियाँ
घर में रंग भरने को गुलाल नारियाँ
रुख़्सार हैं बड़े ही ख़ुशनुमा गुलाब से
शमशीर सी मगर हैं तेज़ धार नारियाँ

हर रिश्ते को निभाती हैं बड़ी ही शिद्दत से
बेटी, बहन, माँ बन कर रहती हैं इज़्ज़त से
बन के सहधर्मिणी हर धर्म निभायें
सब और बढ़ रही हैं आगे ही आगे ये

माँ सीते, दुर्गा काली का रूप नारियाँ
स्वयं में शक्ति पुंज का स्वरूप नारियाँ
कुसुमित पुहुप की सुरभि सी फैली हुई हैं ये
अर्चना का है ये एक प्रारूप नारियाँ

Loading comments...