एक दिन की श्री हनुमान चालीसा सिद्धि

1 year ago
2

एक दिन की श्री हनुमान चालीसा सिद्धि

शास्त्रों के अनुसार कलयुग में हनुमानजी की भक्ति को सबसे ज़रूरी, प्रथम और उत्तम बताया गया है। हनुमानजी की भक्ति सबसे सरल और जल्द ही फल प्रदान करने वाली मानी गई है। यह भक्ति जहाँ हमें भूत-प्रेत जैसी न दिखने वाली आपदाओं से बचाती है, वहीं यह ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव से भी बचाती है। हनुमानजी को मनाने के लिए और उनकी कृपा पाने के लिए सबसे सरल उपाय है हनुमान चालीसा का नित्य पाठ।

हनुमान चालीसा के बारे में आज के युग में कौन व्यक्ति नहीं जानता? सन्त प्रवर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित यह हनुमान चालीसा हिन्दी भाषी जगत् में सर्व प्रसिद्ध है। जिस प्रकार से श्रीरामचरित मानस का प्रचार-प्रसार है, उससे भी कहीं अधिक हनुमान चालीसा का है। प्रत्येक कल्याणकामी व्यक्ति के लिए बल, बुद्धि, विद्या इन तीनों की प्राप्ति परमावश्यक है। बल–बुद्धि–विद्या से रहित कोई भी व्यक्ति, जाति तथा राष्ट्र किसी भी प्रकार से सुख–समृद्धि का भाजन नहीं बन सकता और बल–बुद्धि–विद्या के स्रोत स्वयं रुद्रावतार भगवान् आंजनेय ही हैं। उनकी प्राप्ति के लिए उनके चरित्र चिन्तन के रूप में विरचित हनुमान चालीसा एक अमोघ साधन है।

वस्तुतः हनुमान चालीसा एक विलक्षण साधना क्रम है, जिसमें कई सिद्धों की शक्ति एक साथ कार्य करती है। विविध साबर मन्त्रों के समूह सम यह चालीसा अनन्त शक्तियों से सम्पन्न है। अगर सूक्ष्म रूप से अध्ययन किया जाए तो यह हनुमानजी के ही मूल शिवस्वरुप के आदिनाथ स्वरुप की ही साबर अभ्यर्थना है। कानन कुण्डल, संकर सुवन, तुम्हारो मन्त्र, आपन तेज, गुरुदेव की नाईं, अष्टसिद्धि आदि विविध शब्द के बारे में साधक खुद ही अध्ययन कर विविध पदों के गूढ़ार्थ समझने की कोशिश करे तो कई प्रकार के रहस्य साधक के सामने उजागर हो सकते हैं।

Loading comments...