Viral | Bihar के Vaishali में Police ने हेलमेट नहीं पहनने वालों से करवाई उठक बैठक, देखें Video

2 years ago
6

Viral | खबर वैशाली जिले के हाजीपुर से हैं जहां हेलमेट नहीं पहनने वालों को सड़क पर उठक बैठक कराने का वीडियो सामने आया है.बताया जा रहा है कि जागरूकता कार्यक्रम और चालान काटने से भी जो फर्क नहीं पड़ा वह इन दिनों अचानक फर्क पड़ने लगा है लोग हेलमेट पहनकर सड़को पर दिखने लगे हैं. इसके पीछे वजह बताया जा रहा है कि नगर थाना के एक एएसआई के द्वारा लोगों को सुधारने के लिए उठक बैठक कार्यक्रम चलाया गया है. और इस उठक बैठक कार्यक्रम का काफी फायदा सामने आ रहा है.दरअसल कुछ लोगो का मानना है कि बगैर हेलमेट की सड़कों पर बाइक चलाने वाले ज्यादातर युवा वर्ग के लड़के होते हैं जिनकी नजरों में चालान के रुपए दिया जाना भी बहुत मायने नहीं रखता है.ऐसे में चालान देने के बावजूद इनके सिरों में हेलमेट नहीं दिख पाता है.लेकिन इन लड़कों की प्रतिष्ठा काफी मायने रखती है.वह भी तब जबकि सोशल मीडिया का जमाना है हर किसी के हाथ में कैमरे वाले मोबाइल हैं ऐसे में लड़कों को फिक्र होती है कि सड़क पर उठक बैठक करता हुआ अगर किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तो लोग क्या कहेंगे.हालांकि हेलमेट पहनकर बाइक चलाना उनके लिए ही फायदेमंद है.बावजूद यह फायदेमंद पाठ इन दिनों नगर थाना के एसआई रामचंद्र बाबू पढ़ा रहे हैं उन्हें पता है कि सोशल मीडिया के जमाने में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले किस बात से डरेंगे, वो क्या सोचते हैं. यही कारण है कि चौक चौराहे पर जैसे ही कोई युवक बगैर हेलमेट के दिखता है रामचंद्र बाबू उससे वहीं पर सजा के तौर पर उठक बैठक करवाना शुरू कर देते हैं.ऐसा ही एक उठक बैठक का वीडियो सामने आया है यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के राम बालक चौक का है जहां बगैर हेलमेट के दिख रहे लोगों से एसआई रामचंद्र बाबू उठक बैठक करवा रहे हैं. हालांकि इन्हें कतई मंजूर नहीं है कि इनके इस काम का कोई वीडियो बनाएं. यही कारण है कि मीडिया ने जब उठक बैठक वाली वीडियो बनाई तो रामचंद्र बाबू सवाल जवाब करने चले आए. हालांकि बाद में उन्हें समझ आ गया कि यह जिस तरह अपना काम कर रहे हैं उसी तरह मीडिया भी अपना काम कर रही. रामचंद्र बाबू का उठक बैठक कार्यक्रम कानूनन कितना वैध है या अवैध यह चर्चा का विषय हो सकता है. लेकिन इतना जरूर है कि इन दिनों युवा वर्ग उठक बैठक कार्यक्रम के कारण ज्यादा संख्या में हेलमेट पहने हुए शहर में दिखने जरूर लगे हैं.

Loading comments...